सिलिगुड़ी नगर निगम के 34 नंबर वार्ड के सूर्यसेन कॉलोनी ब्लॉक-डी में हुई चोरी की गुत्थी को एनजेपी थाना पुलिस ने सुलझा लिया है। मामले में परिवार का ही एक सदस्य निकला चोर।
जानकारी के अनुसार, 22 अगस्त को मान्तु सिंह के घर से करीब 14 ग्राम की सोने की चेन गायब हो गई थी। उस समय घर पर कोई मौजूद नहीं था। घटना के बाद मान्तु सिंह ने तुरंत एनजेपी थाना पुलिस से संपर्क किया।
शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस की सादी वर्दी की टीम जांच में जुट गई। लगभग 20 दिन की जांच के बाद सोमवार को पुलिस ने शक के आधार पर मान्तु सिंह के भाई सोना सेन को हिरासत में लिया। पूछताछ के दौरान चौंकाने वाला खुलासा हुआ।
पुलिस ने बताया कि सोना सेन नशे का आदी है। नशे के लिए पैसे जुटाने के मकसद से ही उसने अपनी बहन के घर से सोने की चेन चुरा ली थी। मंगलवार को पुलिस ने चोरी की गई चेन बरामद कर ली और आरोपी को गिरफ्तार कर जलपाईगुड़ी अदालत में पेश किया ।