December 23, 2024
Sevoke Road, Siliguri
उत्तर बंगाल जुर्म सिलीगुड़ी

वर्दी की आड़ में ‘मादक पदार्थ की तस्करी’, आरोपी कांस्टेबल गिरफ्तार !

सिलीगुड़ी: एसओजी की टीम व पुलिस लगातार मादक पदार्थ की तस्करी के खिलाफ अभियान चलाए जा रहा है और इस क्षेत्र में काफी हद तक सफलता भी प्राप्त हो रही है | कुछ दिनों पहले ही एसओजी की टीम और एनजेपी थाने की पुलिस ने कावाखाली इलाके में अभियान चलाकर करोड़ों के मादक पदार्थ व करीब 5 लख रुपए नगद बरामद किए थे और इस मामले में मोहम्मद मुकेद आलम नामक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया गया था | पुलिस हिरासत में मोहम्मद मुकेद आलम से सख्ती से पूछताछ के बाद सिलीगुड़ी जेल कांस्टेबल मुबारक अली का नाम सामने आया | इस खुलासे के बाद पुलिस के पैरों तले जमीन खिसक गई, पुलिस कांस्टेबल मुबारक अली वर्दी की आड़ में मादक पदार्थ की तस्करी को अंजाम दे रहा था |
वर्तमान में कांस्टेबल अली उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में प्रिजनर वार्ड के इंचार्ज के रूप में तैनात था | इस खुलासे के बाद पुलिस ने कांस्टेबल मुबारक अली को हिरासत में लिया और एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर बीते रविवार को जलपाईगुड़ी कोर्ट में पेश किया गया | कोर्ट ने आरोपी कांस्टेबल मुबारक अली को 9 दिनों के पुलिस हिरासत में रखने का निर्देश दिया है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *