December 22, 2024
Sevoke Road, Siliguri
उत्तर बंगाल जुर्म सिलीगुड़ी

रैली के दौरान महिलाओं ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को सुनाई खरी खोटी !

सिलीगुड़ी: नाबालिक छात्रा के हत्यारे को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग में लगातार लोग प्रदर्शन कर रहे हैं | विश्व हिंदू परिषद द्वारा आज 12 घंटे बंद का आह्वान किया गया | इस दौरान सिलीगुड़ी के विभिन्न इलाकों से रैली का आयोजन किया गया | माटीगाड़ा मोताजोत इलाके में रैली के दौरान प्रदर्शनकारियों की पुलिस से झड़प हो गई | इस दौरान महिलाओं ने राज्य के मुख्य मंत्री को भी खरी खोटी सुनाते कहां कि, उनकी खुद की संतान नहीं है इसलिए वह दूसरो के दर्द को नहीं समझती है | एक बच्चे के लालन पोषण में बहुत कुछ त्यागना पड़ता है और मुख्यमंत्री इस त्याग को कभी नहीं समझ पाएगी है | इस दौरान मामला काफी गर्मा गया और डीसीपी ट्रैफिक, एडीसीपी और बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *