January 29, 2026
Sevoke Road, Siliguri
Best Student Union Award siliguri WEST BENGAL westbengal उत्तर बंगाल सिलीगुड़ी

ईआईसीएएसए सिलीगुड़ी को राष्ट्रीय स्तर पर सर्वश्रेष्ठ छात्र संघ पुरस्कार, शाखा के लिए गौरवपूर्ण उपलब्धि !

सिलीगुड़ी, पश्चिम बंगाल : ईआईसीएएसए सिलीगुड़ी ने राष्ट्रीय स्तर पर सर्वश्रेष्ठ छात्र संघ पुरस्कार प्राप्त कर एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम की है। यह सम्मान शाखा के लिए गर्व का विषय होने के साथ-साथ एक ऐतिहासिक पड़ाव भी माना जा रहा है, क्योंकि लंबे अंतराल के बाद सिलीगुड़ी शाखा ने यह प्रतिष्ठित राष्ट्रीय गौरव पुनः हासिल किया है।

ईआईसीएएसए सिलीगुड़ी शाखा के चेयरमैन सीए सरबजीत सिंह होरा हैं, जबकि सह-नामित सदस्य के रूप में सीए आदित्य मित्रुका की महत्वपूर्ण भूमिका रही। छात्र नेतृत्व टीम में केशव अग्रवाल, हर्षदीप सिंह, निशा अग्रवाल, कुणाल गुप्ता, गौरव जाजोदिया एवं राधिका सरदा शामिल हैं, जिनकी सक्रिय सहभागिता ने इस सफलता को संभव बनाया।

वर्ष भर के दौरान ईआईसीएएसए सिलीगुड़ी ने अनेक पेशेवर विकास कार्यक्रमों, प्रभावशाली सीएसआर गतिविधियों का आयोजन किया तथा शाखा में पहली बार राज्य स्तरीय सम्मेलन का सफल संचालन किया। इन सभी प्रयासों ने संगठन की पहचान को राष्ट्रीय स्तर पर मजबूत करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।

इस उपलब्धि को और आगे बढ़ाते हुए, ईआईसीएएसए सिलीगुड़ी पहली बार 3 एवं 4 फरवरी 2026 को सिलीगुड़ी में नेशनल टैलेंट हंट के ग्रैंड फिनाले की मेजबानी करने जा रही है। यह प्रतिष्ठित आयोजन बोर्ड ऑफ स्टडीज – ऑपरेशंस के तत्वावधान में होगा, जिसमें देशभर से चयनित फाइनलिस्ट भाग लेंगे। इस आयोजन से सिलीगुड़ी को संस्थान के राष्ट्रीय शैक्षणिक मानचित्र पर एक विशिष्ट पहचान मिलने की उम्मीद है।

यह राष्ट्रीय सम्मान छात्रों की सामूहिक मेहनत, नेतृत्व के मार्गदर्शन तथा सदस्यों और शुभचिंतकों के निरंतर सहयोग का परिणाम है, जो छात्र विकास और पेशेवर उत्कृष्टता के प्रति ईआईसीएएसए सिलीगुड़ी की प्रतिबद्धता को और अधिक सशक्त करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *