आज भी माँ सरस्वती की पूजा की गई | बता दे बसंत पंचमी की तिथि रविवार से शुरू हुई और आज 9:58 पर समाप्त हो गई | तिथि में हेरफेर के कारण कुछ लोगों ने कल सरस्वती माँ की पूजा की तो कुछ लोग ने आज सुबह माँ सरस्वती की आराधना की | देखा जाए तो छात्र वर्ग सरस्वती पूजा की साल भर इंतजार करते हैं | इस वर्ष भी छात्रों ने उत्साहपूर्ण माँ सरस्वती की पूजा की | सरस्वती पूजा को लेकर छात्र तैयारी पर विशेष ध्यान देते हैं क्योंकि इस दिन पूजा के बाद वह मौज मस्ती के साथ घूमने फिरने में व्यस्त हो जाते हैं माँ सरस्वती ज्ञान और विद्या की देवी है और हर उम्र के लोग माँ सरस्वती की आराधना करते हैं, ताकि उन पर माँ की कृपा दृष्टि बनी रहे |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)