सिलीगुड़ी: भक्ति नगर थाना पुलिस और त्रिशक्ति कॉर्प्स आर्मी इंटेलिजेंस युनिट की टीम ने संयुक्त अभियान चलाकर फर्जी कर्नल का पर्दाफाश किया है।
पुलिस सूत्र से जानकारी मिली है कि, गिरफ्तार व्यक्ति भारती सेना का वर्दी पहन कर खुद को आर्मी का कर्नल का परिचय देता था और आर्मी की वर्दी पहन कर वह खुलेआम घूम रहा था। इस नकली कर्नल का नाम डालचंद वर्मा और सिक्किम का निवासी बताया गया है |
गिरफ्तार फर्जी कर्नल बेरोजगार युवा को भारतीय सेना में नौकरी दिलाने का वादा करता और उसके बदले में वह एक मोटी रकम लेता | उसके बाद रफू चक्कर हो जाता |
पुलीस सुत्र से मिली जानकारी अनुसार डालचंद वर्मा यानि नकली कर्नल भारतीय सेना की वर्दी और कर्नल का नाम इस्तमाल कर बहुत से युवा को के साथ नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी कर चूका है |
इस मामले की जानकारी मिलते ही त्रिशक्ति कॉप्स आर्मी इंटेलिजेंस ब्यूरो (खुफिया विभाग) ने भक्ति नगर थाना के साथ संयुक्त अभियान चलाकर सालूगाड़ा के धावा से कल देर शाम फर्जी कर्नल का पर्दाफाश किया। आर्मी इंटेलिजेंस ब्यूरो की टीम इस मामले की जाँच कर रही है |
10 जुलाई देर शाम आर्मी इंटेलिजेंस युनिट और भक्ति नगर थाने की पुलिस ने एक प्लान के तहत नौकरी के लिए नकली कर्नल डालचंद वर्मा से संपर्क किया और डालचंद वर्मा से शालुगाड़ा के एक धावा में मीटिंग फिक्स किया, जहां पर आर्मी इंटेलिजेंस युनिट और भक्ति नगर थाना की पुलिस ने प्लान के तहत कर्नल डालचंद वर्मा को धर दबोचा | आर्मी इंटेलिजेंस ब्यूरो की टीम पूरे ही मामले पर नजर बनाए हुए है |
भक्ति नगर थाने की पुलिस ने नकली कर्नल को जलपाईगुड़ी कोर्ट में पेश किया |