पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक निजी यात्री बस से करोड़ों की नकली लॉटरी टिकट बरामद किए । जानकारी अनुसार शुक्रवार को बस सिलीगुड़ी से रायगंज की ओर जा रही थी, तभी दालखोला पुलिस ने गुप्त सूत्रों से मिली सूचना के आधार पर मोहम्मदपुर इलाके में बस को रोका और तलाशी ली, इस तलाशी में 15 बैग नकली लॉटरी के बरामद किए गए | वहीं पुलिस सूत्रों के अनुसार वाहन चालक को इस मामले में किसी प्रकार की जानकारी नहीं थी | पुलिस सूत्रों का कहना है कि, टिकट बिक्री के लिए उत्तर दिनाजपुर जिले के विभिन्न गांवों और कस्बो में लाया जा रहा था, तभी दालखोला थाने की पुलिस नकली लॉटरी की तस्करी को विफल करते हुए 15 बैग नकली लॉटरी के बरामद किए | वहीं पुलिस नकली लॉटरी के मालिक की तलाश कर रही है |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)