सिलीगुड़ी: डागापुर स्थित बंसल ऑटोमोबाइल्स में ईबी ने की छापेमारी, बरामद किए टोयोटा के नकली पुर्जे | बता दे कि, कुछ दिनों पहले ही सिलीगुड़ी के विधान मार्केट संलग्न मोबाइल दुकानों में ईबी ने छापेमारी कर एप्पल कंपनी के कई नकली सामानों को बरामद किया था | वहीं अब डागापुर स्थित बंसल ऑटोमोबाइल्स में विभिन्न कंपनियों के नकली पुर्जे बिकने की सुचना के बाद यह छापेमारी की गई | इस छापेमारी के दौरान जब ईबी के अधिकारियों ने ऑटोमोबाइल्स से टोयोटा कंपनी के पार्ट्स के दस्तावेज दिखाने को कहा, तो वे असफल रहे, इसके अलावा उनकी ईबी अधिकारियों के साथ झड़प भी हो गई | वही जानकारी यह भी मिली है कि, इस तनावपूर्ण माहौल में ऑटोमोबाइल्स के कर्मचारियों ने खबर कर रहे पत्रकारों के साथ भी बदतमीजी की | ईबी अधिकारियों ने इस छापेमारी के बाद टोयोटा के नकली पुर्जे को जब्त कर लिया | वहीं इस मामले की छानबीन की जा रही है | इस छापेमारी से उस क्षेत्र में तनाव का माहौल बन गया |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)