कौन है खान ? जिसकी तलाश पुलिस कर रही है, जिसके दादागिरी, गुंडागर्दी और मारपीट के चर्चे अब आम हो गए है, जो अक्सर सिलीगुड़ी में विभिन्न कारनामों और गुंडागर्दी को अंजाम देकर गायब हो जाता है, पुलिस भी इस खान की तलाश कर रही है | इस बार खान ने एक व्यक्ति के सर पर शराब की बोतल से वार कर दिया है फरार हो गया | खान और 41 नंबर वार्ड ज्योति नगर के निवासी मोहम्मद अजीज चौधरी ने पहले तो पब में मारपीट की, उसके बाद एक व्यक्ति के सर पर शराब की बोतल से वार कर दिया, पुलिस ने इस मामले में मोहम्मद अजीज को तो गिरफ्तार कर लिया है, वहीं खान की तलाश कर रही है |
जानकारी अनुसार इस महीने की शुरुआती दौर में सेवक रोड स्थित एक पब में मारपीट की घटना घटित हुई थी | नंदलाल नामक व्यक्ति पब के मालिक के दोस्त हैं, जो अपने दोस्त के साथ मिलकर वापस जा रहे थे, उसी दौरान खान और मोहम्मद अजीज की नोकझोंक नंदलाल से हो गई, देखते ही देखते यह छोटा सा विवाद इतना बढ़ गया की , खान और मोहम्मद अजीज ने नंदलाल के साथ मारपीट की और फिर उनके सर पर शराब की बोतल से वार कर दिया | पब में घटित हुए इस कांड का एक-एक दृश्य वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया , जिसमें साफ नजर आ रहा है कि, किस तरह से इन दोनों ने अपनी दादागिरी का परिचय देते हुए पब में मारपीट की | इस घटना को लेकर भक्ति नगर थाने में मामला दर्ज किया गया था और पुलिस ने शिकायत के आधार पर छानबीन शुरू कर दी |
आखिरकार पुलिस ने मोहम्मद अजीज चौधरी को तो गिरफ्तार कर लिया, लेकिन खान अब भी पुलिस की गिरफ्त से फरार है, जिसकी तलाश पुलिस कर रही हैं | भक्ति नगर थाने की पुलिस ने आरोपी मोहम्मद अजीज को जलपाईगुड़ी कोर्ट में पेश किया और कोर्ट ने उसे तीन दिनों के पुलिस हिरासत में भेज दिया है | वहीं पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)