August 17, 2025
Sevoke Road, Siliguri
crime DRUGS khabar samay newsupdate siliguri metropolitan police

बागडोगरा में 54 किलो मादक पदार्थ के साथ पांच गिरफ्तार, दो गाड़ियों से हुआ बरामद !

Five arrested with 54 kg of drugs in Bagdogra, recovered from two vehicles!

बागडोगरा: गुप्त सूचना के आधार पर बागडोगरा थाना पुलिस और एसओजी (स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप) की संयुक्त कार्रवाई में रविवार को एक बड़ी सफलता हाथ लगी। बागडोगरा के मुनी चाय बागान इलाके में छापेमारी कर पुलिस ने दो चार पहिया वाहनों को रोका और तलाशी के दौरान दोनों गाड़ियों से कुल 54 किलोग्राम मादक पदार्थ बरामद किया गया।

इस मामले में पुलिस ने दोनो गाड़ियों में सवार कुल पांच व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों के नाम हैं — जामिनुर मिया, अजय बर्मन, अनिल नामोदास, मुसलिम मिया और विकास बर्मन। सभी आरोपी कूचबिहार जिले के शीतलकुची इलाके के निवासी हैं।

पुलिस के अनुसार, जब्त किया गया मादक पदार्थ एक संगठित तस्करी रैकेट से जुड़ा हो सकता है और मामले की विस्तृत जांच की जा रही है। सभी आरोपियों को सोमवार को सिलीगुड़ी महकमा अदालत में पेश किया जाएगा।

यह कार्रवाई मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *