नक्सलबाड़ी: भारत-नेपाल सीमा पर मवेशियों की तस्करी के दौरान एसएसबी को देख तस्कर भाग खड़े हुए। जानकारी अनुसार यह घटना भारत-नेपाल सीमा नक्सलबाड़ी झापूजोटा की है। कोहरे की आड़ में तस्कर नेपाल से भारत में गायों की तस्करी कर रहे थे लेकिन इस दौरान जैसे ही एसएसबी की नजर पड़ी तस्कर गायों को वहीं छोड़ खुद भाग निकले ।एसएसबी ने बरामद 5 गायों को नक्सलबाड़ी पुलिस को सौंप दिया | बताया गया हैं की सीमा खुली होने के कारण तस्कर रात के अंधेरे और सुबह के कोहरे का फायदा उठाकर मवेशियों की तस्करी कर रहे हैं।
जुर्म
तस्करी से पहले पांच गाय बरामद !
- by Gayatri Yadav
- January 13, 2023
- 0 Comments
- Less than a minute
- 89 Views
- 5 months ago
