सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी नगर निगम द्वारा फुटपाथ अतिक्रमण को हटाने के लिए कई प्रकार के अभियान चलाए गए, शहर में ट्रैफिक व्यवस्था व्यवस्थित हो इसके लिए नगर निगम के मेयर गौतम देब लगातार प्रयास कर रहे हैं, लेकिन फिर भी शहर के ऐसे कई नागरिक है, जो नगर निगम के इस प्रयास को अंगूठा दिखाकर फुटपाथ को अतिक्रमण कर व्यापार कर रहे हैं | आज मेयर गौतम देब सिलीगुड़ी नगर निगम की ओर जा रहे थे, तभी उन्होंने देखा कि, सिलीगुड़ी के उच्च विद्यालय, सिलिगुड़ी कॉलेज और नगर पालिका जाने वाली सड़क के फुटपाथों को दुकानदार और व्यापारियों ने कब्जा कर लिया है और अपने व्यापार को विकसित कर रहे हैं, मेयर इस दृश्य को देख कर तिलमिला उठे, उन्होंने अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई करने का आदेश दिया | इस दौरान कहा कि, जिस तरह से व्यापारी फुटपाथों को कब्जा कर व्यापार रहे हैं, इससे छात्रों के साथ आम जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, जिससे ट्रैफिक जाम की समस्या उत्पन्न होती है और नगर निगम द्वारा इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)