सिलीगुड़ी: आज से पूरे राज्य में माध्यमिक परीक्षाएं शुरू हो चुकी है | माध्यमिक परीक्षाओं को लेकर छात्र -छात्राएं साल भर तैयारी करते हैं और माध्यमिक परीक्षाओं को लेकर माध्यमिक अधिकारी वह पुलिस भी सतर्क रहती है | विशेष कर पुलिस उन हर गतिविधियों पर नजर बनाएं रखते हैं, जिससे माध्यमिक परीक्षार्थियों को किसी प्रकार की समस्या ना हो, एक ओर तो जहां पुलिस ने सुरक्षा के मद्देनजर विभिन्न तैयारियां की है, तो वहीं यही तैयारियां वन विभाग क्षेत्रों में भी नजर आ रही हैं | बता दे कि, कार्सियांग वन विभाग अंतर्गत पानीघाटा, नक्सलबाड़ी,बागडोगरा रेंज में माध्यमिक परीक्षार्थियों के लिए वाहनों की व्यवस्था की गई है | वन विभाग अंतर्गत पड़ने वाले केंद्रों में सुरक्षा की व्यापक व्यवस्था की गई है | देखा जाए तो वन क्षेत्रों में हाथियों के आक्रमण का भय बना रहता है और इसके लिए वन विभाग और पुलिस सतर्क है | वन कर्मियों की निगरानी में परीक्षार्थियों को सुरक्षित केंद्र तक पहुंचाया गया और पूरे माध्यमिक परीक्षा तक इस व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाएगा |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)