सिलीगुड़ी: यह बैठक तीस्ता रिक्रिएशन क्लब हॉल में आयोजित की गई थी। इस संबंध में फेडरेशन के राज्य संयोजक प्रताप नाइक ने कहा, यह समिति मूल रूप से दार्जिलिंग जिले के प्रत्येक राज्य सरकार के कर्मचारी के लाभ के लिए शुरू की गई है। उन्होंने कहा कि वे समय की पाबंदी से खुद को बंधे बिना हर कर्मचारी की समस्याओं के समाधान के लिए वे हमेशा आगे आएंगे। इसके अलावा मां माटी मानुष तृणमूल पार्टी और ममता बनर्जी व अभिषेक बनर्जी से प्रेम करने वाले सभी कर्मचारियों को इस पार्टी में शामिल होने के लिए आज नि:शुल्क प्रपत्र जारी किए गए और सभी को शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया हैं । इसके अलावा उन्होंने यह भी बताया कि आशीष प्रमाणिक को दार्जिलिंग जिला मैदान का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है | इस कार्यक्रम में दार्जिलिंग जिला तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष आलोक चक्रवर्ती, राज्य संयोजक प्रताप नाइक व अन्य उपस्थित हुए ।
राजनीति
दार्जिलिंग जिला समतल समिति का गठन !
- by Gayatri Yadav
- February 18, 2023
- 0 Comments
- Less than a minute
- 1265 Views
- 2 years ago
Share This Post:
Related Post
उत्तर बंगाल, लाइफस्टाइल, सिलीगुड़ी
उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज में थ्रेट कल्चर मामले में
September 11, 2024