सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी जिला अस्पताल में बर्निंग वार्ड नहीं होने के कारण झुलसे हुए मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था | आग से झुलसे मरीजों को यहाँ से उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल रेफर कर दिया जाता था और इतना लंबा रास्ता तय करने तक मरीज की हालत गंभीर हो जाती थी। इसलिए इस बार शहर वासियों को ध्यान में रखते हुए सिलीगुड़ी जिला अस्पताल में बर्निंग वार्ड शुरू किया गया है। रोगी कल्याण संघ के अध्यक्ष व मेयर गौतम देव ने आज पुरुष चिकित्सा वार्ड में बर्निंग वार्ड और महिला चिकित्सा वार्ड में बर्निंग वार्ड का उद्घाटन किया | इसके अलावा आज से मनोचिकित्सक चिकित्सक विभाग की भी शुरुआत की गई | इसके अलावा, बच्चों के लिए एक विशेष पीआईसीयू यूनिट का उद्घाटन किया गया। जानकारी अनुसार अभी तक सिलीगुड़ी जिला अस्पताल में 1 से 28 दिन तक के सभी प्रकार के बच्चों का इलाज होता था वहीं 28 दिन से 12 साल तक का कोई बच्चा किसी बड़ी बीमारी से ग्रसित हो जाता तो जिला अस्पताल उस बच्चे को उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर देता। लेकिन अब सिलीगुड़ी जिला अस्पताल में 28 दिन से 12 साल तक के बच्चों का इलाज होगा। इसके अलावा आज एक डीएनबी मीटिंग हॉल का भी उद्घाटन पेशेंट वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष गौतम देव ने किया। पेशेंट वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष गौतम देव ने कहा कि अभी तक सिलीगुड़ी जिला अस्पताल से मेडिकल कॉलेज रेफर करने वालों की संख्या बहुत अधिक थी क्योंकि यह सारे यूनिट जिला अस्पताल में उपलब्ध नहीं थे | अब इन यूनिटों के शुरुआत से आम जनता को भी इसका लाभ मिलेगा।
लाइफस्टाइल
सिलीगुड़ी जिला अस्पताल में चार नए यूनिट का हुआ उद्घाटन !
- by Gayatri Yadav
- January 28, 2023
- 0 Comments
- Less than a minute
- 697 Views
- 3 years ago

Share This Post:
Related Post
crime, bangla language, khabar samay, newsupdate, WEST BENGAL, westbengal
बांग्ला ना बोलने पर रेल कर्मचारी से माफी का
August 18, 2025