बागडोगरा में रविवार को उस समय तनाव फैल गया जब गांधी मेमोरियल हाई स्कूल के सामने एआईडीएसओ (AIDSO) के चार कार्यकर्ताओं को पुलिस ने नाबालिग छात्राओं को जबरन कोलकाता ले जाने के आरोप में गिरफ्तार किया।
सूत्रों के अनुसार, स्कूल प्रशासन और अभिभावकों को बिना बताए छात्राओं को कोलकाता ले जाया जा रहा था। रविवार को स्कूल बंद होने के बावजूद जब कुछ छात्राएं स्कूल के सामने इकट्ठा हुईं, तब स्कूल प्रशासन को इस घटना की जानकारी मिली। पता चला कि एआईडीएसओ कार्यकर्ता उन्हें अपने संगठन की सभा में शामिल कराने के लिए कोलकाता ले जा रहे थे, जिसके लिए न तो स्कूल से और न ही अभिभावकों से कोई अनुमति ली गई थी।
इसके बाद स्कूल प्रबंधन ने लिखित शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मौके से एआईडीएसओ जिला अध्यक्ष कल्लोल बागची, नमिता दास, दीपा बर्मन और प्रणय मंडल को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज किया गया है।