सिलीगुड़ी के लोगों को राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ उठाने का एक बार फिर अवसर मिला है. अगर आपने अब तक राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ नहीं उठाया है तो आप इसी महीने शुरू हो रहे द्वारे सरकार शिविर के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.
पश्चिम बंगाल सरकार ने एक बार फिर से द्वारे सरकार का आयोजन करने का फैसला किया है. इसका आयोजन 24 जनवरी से पूरे राज्य में होगा. शिविर का समापन 1 फरवरी के बाद होगा. इस कार्यक्रम ने पश्चिम बंगाल सरकार और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को काफी लाभ पहुंचाया है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सरकार की योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे, इसी उद्देश्य को ध्यान में रखकर पूरे राज्य में द्वारे सरकार शिविर का आयोजन किया जाता है, जहां जरूरतमंदों का पंजीकरण किया जाता है.
मिली जानकारी के अनुसार इस बार द्वारे सरकार शिविर में राज्य सरकार की कुल 37 योजनाओं के लिए लोगों का पंजीकरण हो सकेगा. 1 फरवरी तक आवेदन जमा लिया जाएगा. उसके बाद 28 फरवरी तक आवेदन पत्रों की जांच होगी. आपको बता दें कि द्वारे सरकार अभियान के अंतर्गत अब तक 6.68 लाख से अधिक शिविर लगाए जा चुके हैं. इसका करोड़ों लोगों ने लाभ उठाया है. राज्य सरकार के राज्य मुख्य सचिव मनोज पंत द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार सरकार ने 8.82 करोड़ सेवाएं द्वारे सरकार शिविरों के माध्यम से प्रदान की है.
मिली जानकारी के अनुसार द्वारे सरकार शिविर में स्वास्थ्य जांच की भी सुविधा होगी. जागरूकता शिविर भी लगाए जाएंगे. राज्य स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की ओर से मधुमेह, उच्च रक्तचाप, थैलेसीमिया ,आंख की जांच आदि विभिन्न स्वास्थ्य समस्याओं के समाधान का प्रयास किया जाएगा. अगर किसी को कानूनी तथा उपभोक्ता संबंधी मदद की आवश्यकता है, तो वह भी द्वारे सरकार शिविर के माध्यम से पहुंचाई जाएगी. इसके अलावा शिविर के माध्यम से विद्यार्थियों के लिए, बेरोजगार युवाओं के लिए भी तकनीकी शिक्षा, प्रशिक्षण, कौशल विकास की समुचित सहायता उपलब्ध कराई जाएगी.
इस बार द्वारे सरकार शिविर में सभी तरह के बुनियादी ढांचे, आईटी संसाधन, मानव संसाधन सब प्रबंध होंगे. शिविर में राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं जैसे रूप श्री, खाद्य साथी, लक्ष्मी भंडार ,कन्या श्री, स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, मेधा श्री, शिक्षा श्री, वरिष्ठ नागरिक पेंशन, प्रवासी श्रमिकों का पंजीकरण, कृषक बंधु, जय जोहार, तपशिली बंधू, विधवा पेंशन, स्वास्थ्य साथी, जाति प्रमाण पत्र, किसान क्रेडिट कार्ड, कारीगर एससी क्रेडिट कार्ड, एग्री इंफ्रास्ट्रक्चर फंड, दिव्यांग प्रमाण पत्र, सामाजिक सुरक्षा योजना, आदि शामिल है.
सूत्रों ने बताया कि इस बार द्वारे सरकार शिविर में लोगों की अन्य समस्याओं का भी समाधान किया जा सकता है. इनमें व्यक्तिगत और बाहरी समस्याएं भी शामिल हो सकती हैं. कृषि भूमि में उत्परिवर्तन, भूमि अभिलेख इत्यादि विभिन्न समस्याओं का समाधान किया जाएगा. इतना ही नहीं शिविर के माध्यम से नये खाता खोलना, आधार कार्ड, जमीन का म्यूटेशन, मछुआरों का पंजीकरण, पट्टे के लिए आवेदन, बिजली के नए कनेक्शन, बिजली शुल्क में छूट इत्यादि सुविधा भी शिविर के माध्यम से प्रदान की जा सकती है. राज्य के प्रत्येक जिलों और प्रखंडों में द्वारे सरकार शिविर लगाने की तैयारी शुरू हो गई है.
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)