December 26, 2024
Sevoke Road, Siliguri
उत्तर बंगाल मौसम लाइफस्टाइल

पहाड़ से लेकर मैदान- Dooars तक बाढ,बारिश एवं भूस्खलन से त्राहि-त्राहि!

मानसून के आरंभ में ही पहाड़ से लेकर समतल, Dooars सब जगह लगातार हो रही बारिश एवं भूस्खलन में जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है. समतल,Dooars क्षेत्रों में जगह-जगह पानी जम गया है. महानंदा और सहायक नदियों में बाढ की स्थिति उत्पन्न हो गई है. सिलीगुड़ी के नौका घाट में महानंदा और पंचनई नदियां उफान पर हैं. नदी के बढ़े हुए जलस्तर में ही अनेक लोग मछलियां पकड़ रहे हैं. लोगों का कहना है कि पहाड़ से ढेर सारी मछलियां नदी में आ गई हैं. नौका घाट में कई लोग जाल और अन्य माध्यम से मछलियां पकड़ते देखे गये.

उदलाबाड़ी में कई इलाके तालाब में तब्दील हो चुके हैं. तोरषा नदी का डायवर्सन क्षतिग्रस्त होने से अलीपुरद्वार से सिलीगुड़ी और फाला काटा का संपर्क बाधित हो चुका है. कई स्कूलों में पानी भर गया है. डेंगू का भी खतरा बढ़ने लगा है. आज सुबह और दोपहर में हुई बारिश ने स्थिति को और गंभीर कर दिया है. जगह-जगह रास्ते टूट चुके हैं अथवा रास्तों पर पानी जम गया है. लोगों को काफी परेशानी हो रही है. जनप्रतिनिधि उनका हाल जानने भी नहीं आ रहे हैं. सिलीगुड़ी के कई निचले इलाकों में जल जमाव देखा जा रहा है. बारिश नहीं थमने से सबसे ज्यादा बच्चों और बुजुर्गों को परेशानी हो रही है. पहाड़ में तो हाल सबसे बुरा है.

इस बीच सिक्किम में जगह-जगह फंसे पर्यटकों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. अब तक 1200 से अधिक पर्यटक सिक्किम से सुरक्षित बाहर निकाले जा चुके हैं. उम्मीद है कि आज बाकी पर्यटक भी सुरक्षित रूप से सिक्किम से बाहर निकल चुके होंगे. सिक्किम की कई सड़कें बारिश और भूस्खलन के चलते तबाह हो चुकी है. इन सड़कों पर यातायात बहाल होने में अभी काफी समय लगेगा. सिक्किम में प्राकृतिक आपदा में अब तक नौ लोगों की जानें चली गई हैं.

सिक्किम में सड़कों और यातायात का ताजा अपडेट मिला है. इसके अनुसार मंगन से लेकर गंगटोक भाया राकड॔ग टिनटेक रोड नामोक खोला में पूरी तरह बंद है. हल्के वाहनों के लिए मंगन से लेकर गंगटोक वाया फोदेंग रोड खोल दिया गया है. यह पूरी तरह साफ हो चुका है. मंगन और चुंगथांग के बीच वाया तुंग नागा रूट विभिन्न स्थानों पर पूरी तरह बंद है. इन स्थानों पर थैंग टनल, रिजु खोला ,लंगथे खोला और राफोंग खोला के पास भारी संख्या में भूस्खलन हुआ है. सांखलांग सेतु के ढह जाने से मंगन से लेकर चुंगथांग रोड भाया सांखलांग रोड पूरी तरह विभिन्न स्थानों पर बंद है.

म॔शीथांग में लाचेन से लेकर चुंगथांग रोड पूरी तरह बंद है. जिमा एक में लाचेन से लेकर थंगू तक सड़क बंद है. जबकि थंगू से गुरु डोंगमर तक सड़क खुला हुआ है. इसी तरह से चुंगथांग से लाचुंग तक रोड क्लियर हो चुका है. लाचुंग से लेकर जीरो प्वाइंट भी खुल चुका है. यहां छोटे वाहन आ जा सकते हैं. मंगन से दिकचू रोड नामखोला तक पूरी तरह बंद है. सिक्किम में 10 जून से ही बारिश शुरू हो चुकी है. बारिश के साथ ही भूस्खलन की घटनाएं भी घट रही हैं.

आपको बता दे कि सिक्किम में 20 जून तक बारिश की चेतावनी दी गई है. सिलीगुड़ी में भी वर्षा हो रही है.बस्ती क्षेत्र में जल जमाव का संकट बढ़ गया है. नदी नाले भरने लगे हैं. रास्तों पर पानी जमा होने से लोगों को आने-जाने में काफी असुविधा हो रही है. सिलीगुड़ी के निकट बस्ती क्षेत्र में अनेक लोगों ने बताया कि ऐसे मौसम में सांप भी सुरक्षित स्थानों की तलाश में घरों में घुसने लगते हैं. इससे बस्ती के लोगों में डर देखा जा रहा है. कई लोगों ने ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव करना शुरू कर दिया है. ऐसा माना जाता है कि ब्लीचिंग पाउडर की गंध से सांप घर में नहीं घुसते हैं. मौसम विभाग के अनुसार 20 तक बारिश होती रहेगी.

(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *