सिलीगुड़ी: शनिवार को न्यू जलपाईगुड़ी रेलवे स्टेशन भोलार मोड़ में हाथी को सड़कों में घूमता देखा गया, जिससे स्थनीय लोगों में भय का माहौल बन गया |
हालांकि, हाथी के हमले से अभी तक किसी बड़े नुकसान की खबर नहीं मिली है, लोगों ने बताया कि, न्यू जलपाईगुड़ी रेलवे स्टेशन भोलार मोड़ आरपीएफ बटालियन नंबर 4 में हाथी को देखा गया और इलाके में हाथी के आने की खबर मिलते ही सिलीगुड़ी डाबग्राम रेंज के वन कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंचे, वन कर्मी पुरे मामले में नजर बनाए हुए है | वन कर्मियों के अनुसार हाथी भोजन की तलाश में बैकंठपुर जंगल से इलाके में आ गया और शायद रास्ता भटकने के कारण जंगल में वापस जा नहीं पाया | खबर लिखे जाने तक हाथी को वापस जंगल में भेजने की कोशिश में वन विभाग लगा हुआ है |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)