सिलीगुड़ी के मेयर गौतम देब अक्सर अपने कामों में व्यस्त रहते हैं, विभिन्न माध्यमों के जरिए सिलीगुड़ी की जनता से जुड़कर उनकी परेशानियों को जानने की कोशिश करते हैं और टॉक टू मेयर कार्यक्रम भी एक माध्यम है जिसके जरिए वे लगातार सिलीगुड़ी की जनता की परेशानी को जानकर उसे हल करने की कोशिश करते है, लेकिन चुनाव प्रतिबंधों के कारण मेयर गौतम देब को टॉक टू मेयर कार्यक्रम बीच में ही रोकना पड़ा, चुनाव आयोग की अनुमति के आधार पर टॉक टू मेयर कार्यक्रम चल रहा था | आज भी मेयर हर शनिवार की तरह टॉक टू मेयर कार्यक्रम के माध्यम से सिलीगुड़ी वासियों से जुड़े और उनकी समस्या सुन रहे थे, तभी उनके फोन पर टॉक टू मेयर कार्यक्रम को बंद करने का मैसेज चुनाव आयोग द्वारा आया, उन्होंने तुरंत कार्यक्रम को बीच में ही बंद कर दिया | मेयर ने इसकी जानकारी संवाददाताओं के माध्यम से देते हुए बताया कि, अभी चुनाव चल रहे हैं और कोई भी कार्य चुनाव आयोग के निर्देश के घेरे में रहकर करना होगा, इसलिए उन्होंने अपने कार्यक्रम को बीच में ही रोक दिया |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)