बरसों बाद राम भक्तों का सपना सच हो गया, अब राम भक्त, भगवान राम की जन्मभूमि पर ही उनकी पूजा- अर्चना कर रहे है | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने अरसे पुराना यह सपना सच कर दिखाया | 22 जनवरी को जब राम लला के इस भव्य मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा हुई तो उस ऐतिहासिक पल के साक्षी लाखों लोग बने | भारत के धनवान लोगों में शुमार और बड़े से बड़ा सेलिब्रिटी राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दिन मंदिर परिसर में पहुंचे थे | वहीं दूसरी ओर साधु संतों की टोली और कई सेलिब्रिटी इस अवसर पर नाम आंखों से इस प्राण प्रतिष्ठा के दिव्य दर्शन को देख रहे थे, तो कुछ लोग ऐसे भी थे, जो जय श्री राम के नारे के साथ अपने आंखों से आंसू बहा रहे थे | अयोध्या में मंदिर के उद्घाटन से देश के साथ पूरा विश्व राममय हो चुका है |
राम मंदिर में विराजमान हुए रामलला के प्रति लोगों की श्रद्धा दिन पर दिन बढ़ती जा रही है | एक ओर आयोध्या में राम भक्तों का तांता लगा हुआ है तो वहीं राम मंदिर के उद्घाटन से पहले ही रामलला के लिए देश-विदेश से लोग उपहार भेज रहे थे और यह सिलसिला अब भी जारी है |
पूरे देश के लोगों ने राम मंदिर निर्माण के लिए इच्छा अनुसार सहयोग किया और लगातार प्रयासों के बाद यह राम मंदिर बनकर तैयार हुआ | बता दे कि, राम मंदिर के उद्घाटन के लगभग दो हफ्ते हो चुके है , लेकिन फिर भी लगातार देश-विदेश से रामलीला के लिए लोग उपहार भेज रहे हैं | विदेश की बात करें तो अमेरिका से भक्तों ने रामलाल को सोने से बने 11 वाहन और सोने से बना हुआ एक सिंहासन उपहार के रूप में दिया है | इससे कुछ दिनों पहले भी अमेरिका से रामलला के लिए तोहफे भेजे गए थे, जिसमें सोने से बने 12 वाहन, प्रभु रामलला को उपहार के रूप में दिया गया था, उसमे गज वाहन से लेकर गरुड़ वाहन तक शामिल थे | अब फिर 11 वाहन और सोने से बना हुआ एक सिंहासन उपहार रामलला को भेट किया गया, जिसको लेकर राम भक्त काफी प्रफुल्लित है |
उत्तर बंगाल
लाइफस्टाइल
सिलीगुड़ी
रामलला के लिए अमेरिका से आया उपहार
- by Gayatri Yadav
- February 6, 2024
- 0 Comments
- Less than a minute
- 5025 Views
- 1 year ago

Share This Post:
Related Post
उत्तर बंगाल, घटना, लाइफस्टाइल, सिलीगुड़ी
शिक्षक और जनप्रतिनिधि रंजन शिलशर्मा ने गुस्से में खोया
April 21, 2025