January 18, 2025
Sevoke Road, Siliguri
अलीपुरद्वार उत्तर बंगाल कूचबिहार खेल दार्जिलिंग लाइफस्टाइल सिलीगुड़ी

GLOBAL SHATOKAN NORTH BENGAL OPEN KARATE CHAMPIONSHIP का आयोजन !

सिलीगुड़ी: उत्तर बंगाल में पहली बार GLOBAL SHATOKAN NORTH BENGAL OPEN KARATE CHAMPIONSHIP का आयोजन किया गया | बता दे कि, रविवार 21 जुलाई को सिलीगुड़ी के जातीय शक्ति संघ चंपासरी क्लब के सहयोग से इस कराटे चैंपियनशिप का आयोजन किया गया | इस कराटे चैंपियनशिप में मुख्य प्रशिक्षक संतोष मलिक तृतीय डैन और ब्लैक बेल्ट, जनरल सेक्रेटरी दार्जिलिंग के नेतृत्व में किया गया था | इस प्रतियोगिता में जलपाईगुड़ी, अलीपुरद्वार, कूचबिहार, दार्जिलिंग के प्रतियोगियों ने भाग लिया और सभी प्रतियोगियों ने इस कराटे चैंपियनशिप में अपने कौशलता को दिखाया | इस प्रतियोगिता में लगभग 140 प्रतियोगियों ने हिस्सा लिया था, वहीं विजेता को पदक और प्रमाण पत्र दिए गए |
मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य तकनीकी निदेशक शिहान तारक नाथ सरदार (जीएसकेएआई), राहुल धर (अध्यक्ष जीएसकेएआई), रोशना दीक्षित छेत्री (भारतीय मानवाधिकार संघ) रंजीता मोदक (भारतीय मानवाधिकार संघ) सूर्या पब्लिक की प्रधानाचार्य श्रीमती अप्सरा शांगरोला, मई ड्रीम स्कूल की निदेशक श्रीमती मम्पी साहा धर, मई ड्रीम स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती झुम्पा मौलिक, एमएमआईसी और जातीय शक्ति संघ क्लब के सचिव दिलीप बर्मन उपस्थित हुए थे |

(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *