बकरी चुरा कर भाग रहा था व्यक्ति, पुलिस ने किया गिरफ्तार | जानकारी अनुसार से घोषपुकुर संलग्न आमबाड़ी बाजार से बकरियां गायब हो रही थी और इस घटना को लेकर घोषपुकुर चौकी को सूचना दी गई थी | पुलिस ने गश्ती के दौरान मौलानी टोल प्लाजा पर एक लग्जरी कार को रोका और तलाशी के दौरान देखा की कार में सात बकरियां सवार थी, पुलिस ने बकरियों को जब्त कर लिया और वाहन चालक को भी गिरफ्तार कर लिया | गिरफ्तार व्यक्ति का नाम दिलीप सिंह बताया गया है | वहीं बरामद बरामद सात बकरियां में से चार को उसके असली मालिक को सौंप दिया गया व घोषपुकुर चौकी की पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है, इतने महंगे लग्जरी कार में आखिर बकरी को लेकर कहां ले जाया जा रहा था, इस घटना से उस क्षेत्र में हड़कंप मच गया है |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)