अगर आप पिकनिक मनाने के लिए सिक्किम में छांगू लेक और नाथुला जाने की योजना बना रहे हैं तो सावधान हो जाएं! भारी बर्फबारी के चलते स्थानीय प्रशासन और BRO ने पर्यटकों का प्रवेश रोक दिया है. दूसरी तरफ दार्जिलिंग में पर्यटकों की मौज देखी जा रही है. वहां का न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस से भी कम पहुंच गया है. आने वाले कुछ दिनों में दार्जिलिंग का तापमान और नीचे गिरने का अनुमान लगाया गया है. नाथुला और छांगू लेक जाने वाले पर्यटक फिलहाल दार्जिलिंग में न्यूनतम तापमान का मजा ले रहे हैं.
पिछले कुछ दिनों से सिक्किम में भारी बर्फबारी हो रही है. पूर्वी सिक्किम में छांगू लेक के आसपास भारी हिमपात हुआ है. इससे स्थानीय प्रशासन ने अस्थाई तौर पर यहां के पर्यटक स्थलों को पर्यटकों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर बंद कर दिया है. हालांकि सड़कों पर बर्फ की सफाई जारी है. तापमान माइनस डिग्री में पहुंच गया है. इस मौसम में फिसलन बढ़ जाने से वाहन चलाना खतरे से खाली नहीं है. स्थानीय प्रशासन नहीं चाहता कि पर्यटकों की सुरक्षा खतरे में पड़े. यहां सड़के और मकान बर्फ से ढक गए हैं. एकदम श्वेत नजर आते हैं. बड़ा ही खुशनुमा मंजर है.
लेकिन इस खूबसूरत मंजर को पर्यटक अपने कैमरों में कैद नहीं कर पा रहे हैं, इसलिए वे निराश भी हैं. सीमा सड़क संगठन की ओर से पर्यटकों के लिए सुरक्षा के लिए गाइडलाइंस जारी किया गया है. पर्यटकों से कहा जा रहा है कि वह छांगू लेक अथवा नजदीकी नाथुला जाने से पहले स्थानीय प्रशासन से इसकी जानकारी प्राप्त कर लें और जब तक रोड साफ नहीं हो जाता है, तब तक वहां जाने से बचें. दूसरी तरफ दार्जिलिंग में ठंड बढ़ने और मौसम के बदलाव ने पर्यटकों को झूमने पर मजबूर कर दिया है. पर्यटन व्यवसायी काफी खुश हैं.
सिक्किम में प्रसिद्ध पर्यटक स्थल छांगू लेक के आसपास भारी बर्फबारी होने से सिक्किम, दार्जिलिंग और सिलीगुड़ी का मौसम काफी ठंडा हो गया है. ठंडी ठंडी हवाएं चल रही हैं. दार्जिलिंग में जैसे ही सूरज ढलता है, शहर में निस्तब्धता छा जाती है. ठंड बढ़ने से आजकल दार्जिलिंग की दुकानें रात 8:00 बजे तक बंद हो जाती है. यूं तो दार्जिलिंग में कम ही बर्फबारी होती है. लेकिन जब-जब यहां बर्फबारी होती है, पर्यटकों में भारी उत्साह बढ़ जाता है. बर्फबारी होने से पर्यटन व्यवसाईयों के साथ-साथ स्थानीय दुकानदारों के चेहरे भी खिल जाते हैं. इस मौसम में सिक्किम अथवा दार्जिलिंग जाने से पहले पर्यटकों को स्थानीय प्रशासन अथवा पर्यटन केंद्र से जानकारी ले लेने से उन्हें निराश नहीं होना पड़ेगा.
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)