November 23, 2024
Sevoke Road, Siliguri
उत्तर बंगाल लाइफस्टाइल सिलीगुड़ी

सिक्किम जा रहे हैं? सावधान! यात्रा मुसीबत भरी हो सकती है!

सिक्किम की यात्रा कठिन होने वाली है. पर्यटक हों या कारोबारी या कोई भी सामान्य व्यक्ति, जो सिलीगुड़ी से गंगटोक, कालिमपोंग इत्यादि स्थानों में जाना चाहते हैं तो उन्हें यह पता होना चाहिए कि वह किस मार्ग से गंतव्य स्थल पर पहुंचे. क्योंकि गंगटोक जाने के लिए सिलीगुड़ी से गंगटोक तक का जो सीधा मार्ग NH 10 है और जिसे सिक्किम की जीवन रेखा कहा जाता है, उसे अगले हफ़्ते सोमवार से बृहस्पतिवार तक बंद किया जा रहा है. यानी राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 10 पर 4 दिनों तक कोई भी छोटे-बड़े वाहन नहीं चलेंगे.

सिलीगुड़ी और सिक्किम के व्यापारी काफी चिंतित हैं. सिलीगुड़ी के अनेक व्यापारी सिक्किम में माल भेजते हैं. यह माल छोटे वाहनों में भेजे जाते हैं जो राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 10 से होकर सिक्किम जाते हैं. सिक्किम के अनेक व्यापारी सिलीगुड़ी के नया बाजार से थोक दर पर माल सिक्किम ले जाते हैं. इसके अलावा सिलीगुड़ी रेगुलेटेड मार्केट से सिक्किम के लिए साग सब्जियां नियमित रूप से भेजी जाती हैं. चार दिनों तक राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 10 बंद होने से सिक्किम और सिलीगुड़ी के बीच कारोबार में काफी कठिनाई आने वाली है. सिलीगुड़ी और सिक्किम के व्यापारियों ने सोमवार से पहले ही अगले चार दिनों के लिए स्टॉक भरने की तैयारी शुरू कर दी है.

कालिमपोंग जिला प्रशासन द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 10 को चार दिनों तक बंद रखे जाने की अधिसूचना जारी होने के बाद इन क्षेत्रों में हलचल बढ़ गई है. इसका असर पर्यटन पर भी पड़ने वाला है. हालांकि प्रशासन ने सिक्किम और अन्य क्षेत्रों की यात्रा बाधित नहीं हो,इसके लिए कुछ मार्गों का पता लगाया है. अगर आप सिलीगुड़ी से पहाड़ में छोटे वाहन में जा रहे हैं तो रंगपु से मानसोंग, 17 माइल, अलगरा, लावा के रास्ते गोरुबथान होकर आ जा सकते हैं. लोगों की सुविधा के लिए यह मार्ग हमेशा खुला रखा जाएगा. लेकिन माल ढोने वाली गाड़ियां और छोटे वाहन रेशी से पेदोंग अलगडा, गोरुबथान होकर आ जा सकते हैं.

हालांकि इस रूट से जाने से यात्रा लंबी हो जाएगी और खर्चा भी बढ़ेगा. अगर आप सिलीगुड़ी से गंगटोक जाते हैं तो राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 10 से होकर जाने में लगभग 4 घंटे का समय लगता है. सिलीगुड़ी और गंगटोक की दूरी 112 किलोमीटर है. लेकिन अगर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 10 से नहीं जाया जाए तो वैकल्पिक रूट से सफर करने में व्यक्ति को 5 से 6 घंटे का समय लग सकता है और थकान भी बढ़ेगी. अगर सिक्किम घूमने जाने का प्लान कर रहे हैं तो अगले हफ़्ते नहीं जाएं तो अच्छा है. अगर कोई आवश्यक कार्य नहीं हो तो अगले हफ़्ते सिक्किम की यात्रा टाल देना ही बुद्धिमानी भरा कदम होगा.

लेकिन सिलीगुड़ी से सिक्किम को भेजे जाने वाले अनाज व अन्य सामान तथा साग सब्जियों को भला कैसे रोका जा सकता है. पर वस्तुएं महंगी हो जाएगी. व्यापारी अपनी जेब से कुछ नहीं भरेंगे और माल पर ही खर्चा बढ़ा दिया जाएगा. जिसकी वजह से सिक्किम में अगले हफ्ते तक साग सब्जियों और अन्य अनाजों की कीमत में बढ़ोतरी देखी जा सकती है. हालांकि जिला प्रशासन ने इस पर नजर रखने का फैसला किया है. सिक्किम में तो निजी परिवहन चालकों ने अभी से ही वाहनों का किराया तक बढ़ा दिया है. आपको बता दें कि रविझोरा और गेलखोला के बीच लगभग 28 किलोमीटर की दूरी को कवर करने के लिए ही राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 10 को बंद किया गया है.

इस तरह से कह सकते हैं कि अगले हफ्ते सोमवार से लेकर बृहस्पतिवार तक 6 मई से लेकर 9 मई तक सिक्किम की सिलीगुड़ी से यात्रा काफी कठिन होने वाली है. जिन पर्यटकों ने पहले से ही बुकिंग कर रखी है, उन्हें भी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. किराया बढ़ने से व्यापारी से लेकर आम आदमी तक परेशान है. ऊपर से राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 10 बंद हो जाने से सिक्किम के लोगों की टेंशन और बढ़ जाने वाली है. इसका प्रभाव सिलीगुड़ी के कारोबार पर भी पड़ने वाला है.

(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *