आज से लोग अपने घरों से सिलीगुड़ी के विभिन्न पूजा पंडालों में घूमने निकलेंगे. सिलीगुड़ी पुलिस के डीसीपी राकेश सिंह के अनुसार कमिश्नरेट इलाके में 36 पूजा पंडाल हैं, जो बड़े बजट के हैं. यहां लोग घूमने जरूर जाते हैं. इनमें सिलीगुड़ी, भक्ति नगर, एनजेपी थाना क्षेत्र में 27 और प्रधान नगर, माटीगाड़ा और बागडोगरा थाना क्षेत्र में 9 पूजा पंडाल हैं. अगर पूजा घूमने के दौरान किसी तरह की कोई समस्या सामने आती है, तो पुलिस आपकी सहायता के लिए तत्पर रहेगी.
सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नरेट इलाके में 740 पूजा का आयोजन हुआ है. इनमें से 626 पूजा की वैधानिक अनुमति मिली है. इन सभी पूजा पंडालों में लोग घूमने निकलेंगे तो उन्हें किसी तरह की कोई समस्या ना हो, इसके लिए पुलिस प्रशासन की ओर से मुकम्मल तैयारी कर ली गई है. यह तैयारी 14 अक्टूबर तक जब तक कि पूजा कार्निवल खत्म नहीं हो जाता है, चलेगी. पुलिस सूत्रों ने बताया कि इस बार बॉर्डर से लेकर शहर तक सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह चाक-चौबंद है.
इस बार दर्शनार्थियों की सहायता के लिए 20 पुलिस सहायता केंद्र बनाए गए हैं. इसके अलावा ट्रैफिक नियंत्रण और पूजा पंडाल की सुरक्षा तथा निगरानी के लिए विशेष पुलिस दस्ते का भी इंतजाम किया गया है. ड्रोन कैमरे से इसकी निगरानी की जाएगी. ऐसे में लोग सुरक्षित रूप से पूजा पंडाल का दर्शन कर सकेंगे. कई लोग सोच रहे होंगे कि जब वे अपने घरों से पूजा देखने निकलेंगे तो उनके बंद घर में चोरी भी हो सकती है, तो इसकी भी चिंता करने की जरूरत नहीं है. क्योंकि सिलीगुड़ी पुलिस ने एंटी थेफ्ट टीम का गठन कर दिया है जो आपके घरों की निगरानी करेगी. इसके अलावा पुलिस की ओर से सबूटेज, बाइक पैट्रोल आदि टीम का भी गठन किया गया है. यह सेवा लगातार 24 घंटे तक चलती रहेगी.
अगर आप अपनी गाड़ी से पूजा घूमने निकल रहे हैं तो ट्रैफिक व्यवस्था के बारे में अपडेट रहना जरूरी है. सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नरेट की ओर से नई ट्रैफिक व्यवस्था लागू कर दी गई है. इसके अनुसार 14 अक्टूबर तक कमिश्नरेट इलाके में ट्रैफिक व्यवस्था को नियंत्रित किया गया है. 8 और 9 अक्टूबर को शाम 4:00 बजे से लेकर रात 2:00 बजे और 10 से 13 अक्टूबर तक शाम 4:00 बजे से सुबह 4:00 तक नो एंट्री रहेगी. अगर ट्रैफिक पुलिस जरूरी समझेगी तो विधान रोड, एयर व्यू मोड़ से हिलकार्ट रोड, चर्च रोड अस्पताल मोड़ से पाकुड़ तला मोड़, श्रीमा शरनी समेत कई अन्य रूट पर कार, रिक्शा और दोपहिया तक पर प्रतिबंध लगा सकती है. इसलिए जानकारी कर वाहन अपने साथ लेकर जाएं.
अगर पूजा के दौरान पब और बारों में बैठकर पीने पिलाने का शौक रखते हैं तो समय का जरूर ध्यान रखें. क्योंकि रात्रि 12:00 बजे तक ही पब और बार खुले रहेंगे. उपरोक्त के अलावा डिस्को को रात 12:00 बजे के बाद खुला रखने की अनुमति नहीं दी गई है. सिलीगुड़ी पुलिस ने आबकारी विभाग को नोटिस दे दिया है.
दुर्गा पूजा के मद्देनजर सीमावर्ती क्षेत्रों में भी सुरक्षा व्यवस्था तेज कर दी गई है. सिलीगुड़ी में सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस दर्शनार्थियों की सुरक्षा करेगी जबकि सीमा पर बीएसएफ अलर्ट रहेंगे. खासकर 14 अक्टूबर को जब शहर में कार्निवाल का आयोजन होगा तब भीड़भाड़ को नियंत्रित करने के लिए और सुरक्षा के लिए पुलिस और सीमा प्रहरियों की तत्परता बढ़ जाएगी. बांग्लादेश बॉर्डर पर भी सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. सिलीगुड़ी में सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नरेट के द्वारा दुर्गा पूजा गाइड मैप नामक एक ऐप लॉन्च किया गया है. इसमें एक पैनिक बटन है, जिसे क्लिक करते ही मोबाइल नंबर के साथ आपका लोकेशन भी पुलिस कंट्रोल रूम में एक अलर्ट के रूप में देखा जा सकेगा.
जैसे ही पुलिस को अलर्ट मिलेगा, पुलिस फौरन आपकी सहायता के लिए पहुंच जाएगी. सिलीगुड़ी शहर के जो संवेदनशील इलाके हैं, वहां ड्रोन कैमरा की व्यवस्था की गई है. सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस के द्वारा जो तैयारी की गई है, उसको लेकर बार-बार बैठकें हो रही है ताकि किसी तरह की कोई चूक नहीं हो सके. यह कुछ ताजा अपडेट और पुलिस की तैयारी है, जिसे जानना आपके लिए जरूरी है. इन बातों को जानने के बाद आपके लिए पूजा घूमना आसान हो सकेगा और किसी तरह की परेशानी सामने नहीं आएगी.
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)