April 23, 2025
Sevoke Road, Siliguri
उत्तर बंगाल लाइफस्टाइल सिलीगुड़ी

सोने का भाव 100000 पार!

सिलीगुड़ी की संजना की बहन की शादी थी. घर में शादी के लिए मेहमान जुटना शुरू हो गए थे. महिलाएं खरीदारी करने में लगी हुई थीं. संजना अपनी बहन के लिए सोने के आभूषण गिफ्ट करना चाहती थी. जब वह अपनी सहेलियों और रिश्तेदारों के साथ सिलीगुड़ी के एक स्वर्ण विक्रेता की दुकान में पहुंची और जब स्वर्ण विक्रेता ने सोने के दाम बताए तो उसके होश उड़ गए. संजना दुकानदार से बहस करने लगी.

दुकानदार ने बताया कि सोने को बाजार भाव पर बेचा जाता है. वह अपनी तरफ से कोई कीमत निश्चित नहीं करता है. आप कहीं और पता कर लीजिए. उसके बाद आइएगा. जो महिलाएं शादी में सोने चांदी के आभूषण गिफ्ट देने के लिए बाजार में खरीदारी करने आई थी, पता चला कि उनका बजट ही बिगड़ गया है. कुछ महिलाओं ने तो सोने के आभूषण खरीदने के बजाय कृत्रिम आभूषण से ही काम चलाया. खुद संजना ने मन मार कर अपनी बहन के लिए नाक की लौंग खरीद कर संतोष किया. जबकि वह अंगूठी खरीदने के इरादे से बाजार में आई थी.

गरीब हो या मध्यम वर्गीय परिवार की महिलाएं सोने के लिए तरस रही हैं. आज से लगभग 20-25 साल पहले सोने की कीमत ₹10000 प्रति 10 ग्राम थी. तब सोने का कोई मोल नहीं था. लेकिन आज वही सोना गरीब और मध्यम वर्गीय महिलाओं को ललचा रहा है. आज महिलाएं शादी विवाह और त्यौहार के अवसर पर रोल्ड गोल्ड से काम चला रही है. क्योंकि सोना खरीदना उनके बजट से बाहर की बात है.

आज कोलकाता में सोने के भाव ने खरीददारों और विक्रेताओं के होश उड़ा दिए. 24 कैरेट सोना आज कोलकाता में 10,135 प्रति ग्राम बिका. जबकि 22 कैरेट सोने का भाव 9290 रुपए प्रति ग्राम था. इसी तरह से 18 कैरेट सोने का भाव 7601 प्रति ग्राम था. एक दिन में ही इसके भाव में क्रमशः 275 रुपए, ₹300 और 225 रुपए की वृद्धि हुई है. सोने की कीमतें लगातार बढ़ रही है और यह आम लोगों के हाथ से निकलकर अमीरों की जेब में चला गया है.

अब गरीब स्त्री पुरुष केवल सपने में ही सोना देख सकते हैं. एक समय था गरीब हो या अमीर खासकर महिलाएं सोने और चांदी के आभूषणों के बगैर नहीं रह सकती थी. गरीब से गरीब महिला भी सोने की बाली जरूर पहनती थी. खासकर शादी विवाह के अवसर पर महिलाएं सोने के आभूषण ना पहने, ऐसा हो ही नहीं सकता था. आज वही सोना गरीब महिलाओं के हाथ से निकल चुका है. अब तो गरीब और मध्यम वर्गीय महिलाएं केवल सोने के सपने ही देख रही हैं.

आज के जमाने में सबसे तेज गति से सोने और चांदी का भाव बढ़ रहा है. पिछले साल सोने की कीमतों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली थी. उसके बाद से यह निरंतर जारी है. सोने की कीमत किस तेजी से बढ़ रही है, यह इसी बात से जाना जा सकता है कि फरवरी में सोने की कीमत 86307 रुपए प्रति 10 ग्राम थी, जो अब लगभग ₹100000 प्रति 10 ग्राम के उच्चतम स्तर पर पहुंच चुकी है. आखिर में सवाल यह उठता है कि सोने का दाम क्यों बढ़ रहा है?

सोने का दाम बढ़ने के कई कारण है. यह एक सुरक्षित निवेश माना जाता है जो हमेशा फायदा ही देता है. डॉलर के मुकाबले लगातार कमजोर होते रुपए के कारण भी सोने की कीमतों में वृद्धि होती है. क्योंकि सोना डॉलर में कारोबार किया जाता है. कई केंद्रीय बैंक अपने विदेशी मुद्रा भंडार में विविधता लाने के लिए सोने की खरीद करते हैं. इससे सोने की मांग बढ़ जाती है. शेयर मार्केट में भारी उठा पटक के चलते निवेशक सोने में निवेश करते हैं. क्योंकि उनके लिए यह एक सुरक्षित निवेश है. दुनिया भर में भू राजनीतिक अनिश्चितता के कारण लोग सुरक्षित निवेश के लिए सोने की ओर रुख करते हैं.

हमारे देश में शादियों और त्यौहारों के अवसर पर सोने की मांग बढ़ जाती है, जिससे सोने की कीमत में वृद्धि होती है. इसके अलावा मुद्रास्फीति के बढ़ने पर लोग अपनी संपत्ति की रक्षा के लिए सोने में निवेश करते हैं. ब्याज दरों में कमी से भी सोने की कीमत बढ़ती है. क्योंकि ब्याज दरों के बढ़ने पर लोग सोना बेच देते हैं. सोने की कीमत बढ़ाने के और भी बहुत से कारण है. जैसे अमेरिकी राष्ट्रपति का मैक्सिको, कनाडा और चीन पर नए टैरिफ लगाना और दुनिया भर के शेयर बाजारों में गिरावट का माहौल उत्पन्न होना भी है.

जानकार मानते हैं कि आने वाले समय में सोने की कीमत में और ज्यादा वृद्धि होने वाली है और यह 1 लाख प्रति 10 ग्राम से भी काफी ज्यादा जा सकता है. ऐसे में तो यही कहा जा सकता है कि सोना अब केवल सपने की ही बात बन कर रह जाएगा.

(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *