सिलीगुड़ी, 1 सितंबर:भक्तिनगर थाना क्षेत्र के खाई खाई बाजार इलाके में एक महीने पुरानी चोरी की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। जानकारी के अनुसार, एक घर की अलमारी से दो सोने की अंगूठियां चोरी हो गई थीं, जिसका पता घरवालों को काफी समय बाद चला। जब उन्होंने हाल ही में अलमारी खोली, तब जाकर चोरी का पता चला और उन्होंने तुरंत भक्तिनगर थाने में शिकायत दर्ज कराई।
शिकायत मिलते ही पुलिस हरकत में आई और जांच शुरू की। शक के आधार पर हिरासत में लिए गए विश्वनाथ मंडल (निवासी शास्त्री नगर) ने पूछताछ में चोरी की बात कबूल ली। उसने बताया कि इस वारदात में टिंकू शर्मा और बिनोय साहनी नामक दो अन्य साथी भी शामिल थे।
तीनों आरोपी चोरी का सोना गला कर बेचने की योजना बना रहे थे, लेकिन पुलिस ने समय रहते कार्रवाई कर योजना विफल कर दी। मुख्य आरोपी के घर से गला हुआ सोना बरामद किया गया है। तीनों को गिरफ्तार कर आज जलपाईगुड़ी अदालत में पेश किया गया। पुलिस मामले की आगे जांच कर रही है।