नेपाल में नेपाली भाषा के संरक्षण, संवर्धन और विकास के लिए जितनी नेपाल सरकार प्रयासरत नहीं होगी, उससे ज्यादा सिक्किम सरकार सिक्किम में नेपाली भाषा, संस्कृति तथा परंपरा को बचाने और संवर्धन के लिए कदम उठा रही है.सिक्किम के मुख्यमंत्री श्री तमांग ने भाषा मान्यता दिवस के मौके पर अपने बयान में कुछ ऐसा संकेत दिया है कि सिक्किम सरकार सिक्किम में नेपाली भाषा और उसकी संस्कृति को बचाने के लिए सभी तरह के कदम उठाने जा रही है.
सिक्किम के मुख्यमंत्री ने कहा कि नेपाली भाषा और उसकी संस्कृति सिक्किम की पहचान है.इस भाषा को बचाने और उसको संवारने की हम सभी की जिम्मेदारी है. सिक्किम में रहने वाले प्रत्येक नागरिक की मूल भावना नेपाली भाषा से समृद्ध होती है. ऐसे में नेपाली भाषा से अलग सिक्किम की पहचान नहीं हो सकती. सिक्किम सरकार नेपाली भाषा, संस्कृति तथा उसकी परंपरा को पल्लवित करने के लिए सभी तरह के कदम उठाएगी.
सिक्किम के मुख्यमंत्री ने कहा कि नेपाली भाषा महज एक भाषा नहीं है बल्कि सिक्किम के लिए इससे भी बड़ी बात है. नेपाली भाषा के संरक्षण के लिए सिक्किम सरकार सभी तरह के कदम उठाएगी. उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि इस भाषा के प्रचार के लिए सभी आगे आए.आपको बताते चलें कि नेपाली भाषा संविधान की आठवीं अनुसूची में दर्ज है.इसके लिए सिक्किम के पूर्व मुख्यमंत्री नर बहादुर भंडारी तथा अनेक विद्वानों ने काफी प्रयास किया था. उनके ही प्रयास और मेहनत से नेपाली भाषा संविधान की आठवीं अनुसूची में दर्ज हो सका.
सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने नेपाली भाषा को संविधान की आठवीं अनुसूची में योगदान देने वाले सभी महान विभूतियों को स्मरण किया और कहा कि नेपाली भाषा, संस्कृति और परंपरा को समृद्ध करने के लिए जो भी आगे आएंगे, सिक्किम सरकार उन्हें पूरा सहयोग देगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि सिक्किम के शैक्षणिक संस्थान और सभी सरकारी, गैर सरकारी विभाग नेपाली भाषा के प्रचार और समृद्धि के लिए काफी काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह महज एक भाषा नहीं बल्कि सिक्किम का एक खजाना है और इसका संरक्षण करना हर नागरिक का धर्म और कर्तव्य है.
नेपाली भाषा के विकास, संस्कृति, प्रचार और नेपाली कल्चर को बढ़ावा देने में सिक्किम के विभिन्न संस्थान और धार्मिक संगठन लगातार प्रयास कर रहे हैं. सिक्किम के लिए नेपाली भाषा एक अनमोल खजाना है. सिक्किम की पूर्व सरकारों ने भी नेपाली भाषा के संरक्षण के लिए आवश्यक कदम उठाए थे. वर्तमान प्रेम सिंह तमांग की सरकार भी यही समझती है कि नेपाली भाषा के संरक्षण, संवर्धन और विकास के बगैर सिक्किम का विकास अधूरा है.
सिक्किम के मुख्यमंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि सिक्किम के छात्र और नौजवान नेपाली भाषा को ऊंचाइयों पर ले जा सकते हैं. उन्होंने सिक्किम के छात्रों से नेपाली भाषा के प्रचार और विकास के लिए आगे आने की अपील की. उन्होंने कहा कि यह ऐसी भाषा है जो हर एक सिक्किम नागरिक में विविधता, समग्रता और बेहतर समझ पैदा करती है. सिक्किम में नेपाली भाषा के विकास और प्रचार के लिए एक नेपाली टीवी चैनल भी लॉन्च किया गया है. अगर इतिहास में झांका जाए तो पता चलेगा कि सिक्किम की उत्पत्ति और पहचान नेपाल से यहां रहने आए नेपालियों के कारण ही हुई है.