भारत-नेपाल सीमा पर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस ने पत्रकारों को बताया कि, एसएसबी के जवान भारत-नेपाल सीमा पर सीमा क्षेत्र में सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास कर रहा है। उनके अनुसार, भारत और नेपाल के बीच पारंपरिक रूप से मैत्रीपूर्ण संबंध रहे हैं और वे सीमा सुरक्षा में एक-दूसरे के साथ सहयोग करते रहे हैं।
राज्यपाल ने यह भी बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार विभिन्न बड़ी परियोजनाओं के माध्यम से सीमावर्ती क्षेत्रों के लोगों के जीवन स्तर में सुधार लाने के लिए काम कर रही है। इन परियोजनाओं के माध्यम से न केवल सीमा क्षेत्र का विकास हो रहा है, बल्कि देश की सुरक्षा भी मजबूत हो रही है।
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)