February 13, 2025
Sevoke Road, Siliguri
उत्तर बंगाल घटना सिलीगुड़ी

सिलीगुड़ी व उत्तर बंगाल में भूकंप व आगजनी में तबाह दुकानों की क्षतिपूर्ति करेगी समूह बीमा!

सिलीगुड़ी और उत्तर बंगाल में प्राकृतिक आपदा जैसे भूकंप या फिर अग्निकांड की घटनाएं घटती रहती हैं. प्राकृतिक आपदाओं में छोटे बड़े व्यापारियों की दुकानें जलकर राख हो जाती है.उन्हें काफी नुकसान उठाना पड़ता है. अगर प्रशासन की ओर से कुछ मदद हो गई तो ठीक है, अन्यथा उन्हें कई बार बीमा का भी लाभ नहीं मिलता है. क्योंकि अधिकांश दुकानदार या तो सरकारी जमीन पर व्यवसाय का संचालन करते हैं या फिर किराए पर दुकान लेकर व्यापार करते हैं. ऐसे में उनकी खुद की जमीन नहीं होने के कारण उन्हें बीमा का लाभ नहीं मिलता है.

हाल में ही जलपाई मोड़ में हुए अग्निकांड में कई दुकानों को काफी नुकसान पहुंचा है. यहां मिठाई की दुकान चलाने वाले, पान वाले और स्टूडियो को भारी नुकसान पहुंचा है. बैंक से लोन लेकर दुकान करने वाले ऐसे व्यापारी आमतौर पर ऐसी आपदाओं को बर्दाश्त नहीं कर पाते हैं. अपनी जमीन पर दुकान नहीं होने के कारण ऐसे व्यापारियों को बीमा क्लेम करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. कभी-कभी तो उन्हें बीमा का लाभ भी नहीं मिलता है. पर अगर ऐसी छोटे व्यापारी अथवा दुकानदार समूह बीमा कवरेज कराएं तो उन्हें दोबारा व्यवसाय खड़ा करने में काफी सुविधा होगी.

उत्तर बंगाल के ऐसे ही छोटे व्यापारियों को आर्थिक नुकसान से बचाने और उन्हें दोबारा अपना व्यवसाय खड़ा करने की पहल की है जलपाईगुड़ी सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक ने. ऐसा माना जाता है कि उत्तर बंगाल में इस तरह की पहले कभी बीमा व्यवस्था नहीं की गई थी. उत्तर बंगाल के विभिन्न जिलों, जलपाईगुड़ी, दार्जिलिंग, अलीपुरद्वार और कूचबिहार के व्यापारियों को लाभ पहुंचाने के लिए जलपाईगुड़ी सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक ने यह पहल कर दी है. इसके तहत मात्र ₹60 प्रति माह पर बीमा लेकर समूह बीमा व्यापारी संघ से दुकानदार जुड़ सकते हैं. यह नेशनल इंश्योरेंस होगा.

इससे व्यापारियों तथा दुकानदारों को काफी लाभ होगा और अग्निकांड अथवा प्राकृतिक हादसे में क्षति होने पर दुकानदारों को फिर से व्यवसाय खड़ा करने में कोई ज्यादा परेशानी नहीं होगी. हालांकि इसमें व्यक्तिगत तौर पर किसी भी दुकानदार को लाभ नहीं होगा. बल्कि क्षतिपूर्ति समूह बीमा व्यापारी संघ द्वारा बैंक को सौंपी गई व्यापारियों की सूची के आधार पर मिलेगा. अगर व्यापारी समूह बीमा कवरेज के तहत आता है, तो दुर्घटना या मृत्यु या जख्मी अवस्था में दुकानदार को बीमा का लाभ मिलेगा.

अगर आप सरकारी जमीन पर दुकान लगाते हैं, तब भी आपको चिंता की जरूरत नहीं है. आपको समूह बीमा का लाभ मिलेगा. जलपाईगुड़ी सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक की ओर से कहा गया है कि यह बीमा योजना छोटे दुकानदारों के हित में है. सिलीगुड़ी और दार्जिलिंग जिले में अग्निकांड की बहुत सी घटनाएं आए दिन होती रहती हैं. अगर ऐसे दुकानदार जलपाईगुड़ी सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक द्वारा शुरू की गई योजना बीमा योजना कवरेज लेते हैं तो उन्हें ज्यादा चिंता करने की जरूरत नहीं है.

सिलीगुड़ी और दार्जिलिंग जिले में छोटे मोटे व्यवसाय करने वाले दुकानदार जो या तो सरकारी जमीन पर दुकान लगाते हैं या फिर किराए की जमीन हो या फिर उनकी अपनी जमीन नहीं हो, ऐसे छोटे दुकानदार जो बैंक से लोन लेकर कारोबार करते हैं, ऐसे सभी लोगों को समूह बीमा का लाभ मिल सकता है. यह दुकानदार जलपाईगुड़ी सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक से संपर्क कर विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *