ऑल बंगाल तृणमूल रेलवे हॉकर्स यूनियन ने सिलीगुड़ी के न्यू जलपाईगुड़ी रेलवे स्टेशन पर हॉकर्सों पर आरपीएफ द्वारा अत्याचार का आरोप लगाते हुए आरपीएफ पोस्ट का घेराव कर विरोध जताया। शुक्रवार 9 जून को संगठन के सदस्यों के साथ हॉकर्सों ने न्यू जलपाईगुड़ी रेलवे स्टेशन के सामने से रैली निकाली | उनका आरोप है कि, काफी समय से रेलवे सुरक्षा बल के कुछ कर्मचारी हॉकर्सों को प्रताड़ित कर रहे हैं, कभी उन्हें ट्रेन से उतार देते हैं, तो कभी उन्हें सामान बेचने नहीं देते हैं, इस तरह के आरोप लगाते हुए हॉकर्सों ने विरोध प्रदर्शन किया |
लाइफस्टाइल
हॉकर्सों ने लगाया अत्याचार का आरोप !
- by Gayatri Yadav
- June 9, 2023
- 0 Comments
- Less than a minute
- 985 Views
- 2 years ago
