September 7, 2025
Sevoke Road, Siliguri
reel Accident incident newsupdate sad news

रील बनाने के चक्कर में अपनी जान गंवा बैठे! रील बना रहे हैं? हो जाएं सावधान!

He lost his life while making a reel! Are you making a reel? Be careful!

ऐसी रील बनाने का क्या मतलब, जब रील बनाने वाले की जान ही चली जाए! हमारे देश में इस तरह की बहुत सी घटनाएं हुई हैं, जहां लोगों ने फेसबुक, इंस्टाग्राम आदि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लाइक, शेयर और कमेंट की सनक में अपने जीवन से ही हाथ धो लिया. जब जब ऐसी घटनाएं प्रकाश में आती है तो यह विचलित कर देती हैं. पर इसके साथ ही रील बनाने वालों को सबक भी देती है कि अति सर्वत्र वर्जेयत! कोई भी काम अगर संतुलित तरीके से किया जाए तो उसका लाभ मिलता है.

आज के नौजवान लड़के-लड़कियों और सभी उम्र व वर्ग के लोगों में रील बनाने, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर पोस्ट करने और वाहवाही लूटने की भूख इस कदर बढ़ गई है कि इसके बगैर उनका निवाला नहीं उतरता है. ज्यादा से ज्यादा कमेंट और लाइक के चक्कर में बहुत से लोग रील के लिए खतरनाक दायरे को भी पार कर जाते हैं. रील के लिए स्टंटबाजी कोई नई बात नहीं है.

रील बनाने वालों के बीच जैसे एक प्रतिस्पर्धा देखी जा रही है कि कौन कितना ज्यादा खतरनाक रील बनाता है. उन्हें लगता है कि एक्सक्लूसिव तथा हटकर रील बनाने से अधिक से अधिक दर्शक जुड़ेंगे और कमेंट करेंगे. इस चक्कर में हादसे बहुत ज्यादा होते हैं. यह घटना ऐसी मानसिकता रखने वाले लोगों के लिए एक सबक है. घटना उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले की है, लेकिन यह घटना आपके साथ भी हो सकती है. इसलिए खबर समय ने आपको सचेत करने के लिए यहां इस घटना को जगह दी है.

मोटरसाइकिल पर दो लड़के सवार थे. एक लड़का पीछे बैठा मोबाइल से रील बना रहा था. जबकि दूसरा लड़का 70 से 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बाइक को भगा रहा था. यह एक स्टंट बाजी का खेल था और इसी का वीडियो बनाया जा रहा था. सड़क पर एक महिला पैदल जा रही थी. बाइक चालक की बाइक हवा से बात कर रही थी. जबकि पीछे बैठा लड़का मोबाइल से वीडियो बना रहा था. दोनों का ध्यान इसी पर था.

जो लड़का गाड़ी चला रहा था, वह भी सामने ना देख कर मोबाइल फोन में देख रहा था. अचानक सामने से ट्रक आता देखकर बाइक चालक हड़बड़ा सा गया. लेकिन मोटरसाइकिल हवा से बात कर रही थी. इसलिए उसे एकदम से नियंत्रित करना भी संभव नहीं था. इसका परिणाम यह निकला कि बाइक ने पहले महिला को टक्कर मारी. उसके बाद खुद ट्रक से टकरा गया. एक तेज आवाज के साथ बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई.

हादसा ऐसा गंभीर था जैसे वहां कोई शक्तिशाली बम फूटा हो. इस भयानक आवाज और चीख पुकार के बीच केवल दोनों लड़कों के शरीर के बिखरे हुए अंग नजर आ रहे थे. बाइक से जिस महिला को टक्कर लगी थी, वह भी मौत के मुंह में समा गई. जिस मोबाइल से वीडियो बनाया जा रहा था, उस मोबाइल का हाल तो ऐसा हो गया कि उसके टुकड़े तक को ढूंढा नहीं जा सका…

जरा सोचिए, क्या आप इस तरह का स्ट॔ट करना चाहते हैं? क्या आप ऐसी रील बनाना पसंद करेंगे? रील से प्रसिद्धि कमाई जा सकती है. लेकिन ऐसी रील आपको प्रसिद्धि नहीं दिला सकती, बल्कि मौत के मुंह में ले जा सकती है. एक्सक्लूसिव रील बनाने के लिए बहुत से कॉन्सेप्ट हैं, जिनमे खतरा कम रहता है और कौशल ज्यादा. ऐसी रील पसंद भी किये जाते हैं और दर्शक भी जुड़ते हैं. डर और आतंक पैदा करने वाले रील दर्शक को दूर करते हैं.ऐसी रील कभी नहीं बनाए जो लोगों को गलत प्रेरणा दे. यह घटना खबरदार करती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *