सावन महीना बीतने को है.लेकिन यह महीना जाते-जाते भारी बारिश में डुबोने जा रहा है. जिस तरह से मौसम विभाग का अपडेट सामने आया है, उससे तो यही लगता है कि सावन के आखिरी दिनों में सिलीगुड़ी समेत दार्जिलिंग, कालिमपोंग, जलपाईगुड़ी, कूचबिहार अलीपुरद्वार आदि जिलों में भारी बारिश हो सकती है. इसके साथ ही आंधी तूफान चलने का भी अनुमान व्यक्त किया गया है.
मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अगले 24 घंटे में 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है. समुद्र तल से 5.8 किलोमीटर ऊंची चक्रवाती हवा का वेग रहेगा जो गैंगय क्षेत्र की तरफ अग्रसर होते हुए बांग्लादेश में जाकर समाप्त होगा. उत्तर बंगाल में तो तीन दिनों तक भारी बारिश हो सकती है. जबकि देश के अन्य राज्यों में 5 दिनों तक बारिश का अनुमान लगाया गया है.
अलीपुर मौसम विभाग ने उत्तर बंगाल के इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार बुधवार से लेकर अगले तीन दिनों तक इन जिलों में भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार इन जिलों के कुछ स्थानों पर 7 से 11 सेंटीमीटर तक बारिश हो सकती है. शुक्रवार तक इन पांचो जिलों में भारी बारिश की संभावना व्यक्त की गई है. हालांकि कुछ इलाकों में छिटपुट बारिश भी हो सकती है.
मौसम विभाग के अनुसार अगले 4 से 5 दिनों तक दक्षिण बंगाल के मौसम में कोई खास परिवर्तन देखने को नहीं मिल सकता है. दक्षिणी जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना व्यक्त की गई है.दक्षिण बंगाल में लगातार बारिश की संभावना नहीं है. अलीपुर मौसम विभाग के अनुसार हुगली, वर्धमान, वीरभूम, मुर्शिदाबाद ,नदिया आदि में गरज के साथ बारिश हो सकती है.
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)