सिलीगुड़ी में तो बारिश हल्की-फुल्की हुई है. लेकिन पहाड़ी इलाकों में जमकर बारिश हुई है. सिक्किम और दार्जिलिंग में कई जगह भूस्खलन के चलते महत्वपूर्ण मार्ग NH-10 बंद कर दिया गया. आज भी कई इलाकों में बारिश होने के आसार हैं. बारिश के साथ में मेघ गर्जन और बिजली गिरने की भी घटनाएं हो सकती है. कल भी कई इलाकों में उल्कापात हुआ था. मौसम विभाग की ओर से आम लोगों के लिए चेतावनी जारी की गई है.
मौसम विभाग का ताजा अपडेट आ गया है. पूरे देश के लिए और खासकर गांगेय क्षेत्र, हिमालय और उत्तर बंगाल के लिए डरावनी खबर हो सकती है. चक्रवात तेजी से उठ रहा है जो धीरे-धीरे गांगेय क्षेत्र और हिमालय वाले इलाकों में बढ़ रहा है. यह चक्रवाती तूफान समुद्र तल से 7.6 किलोमीटर ऊपर उठ रहा है. इसकी चपेट में उत्तर बंगाल, सिक्किम, दार्जिलिंग, कालिमपोंग, पड़ोसी राज्य बिहार, बांग्लादेश और उत्तर पूर्व के राज्य आ सकते हैं.
मौसम विभाग के ताजा अपडेट के अनुसार आज दार्जिलिंग, कालिमपोंग, जलपाईगुड़ी और अलीपुरद्वार जिलों में एक या दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. इसके अलावा उत्तर दिनाजपुर, जलपाईगुड़ी, दार्जिलिंग, कालिमपोंग और अलीपुरद्वार जिलों में मेघ गर्जन, बिजली चमकने और उल्कापात की घटनाएं एक दो स्थानों पर हो सकती हैं. इन क्षेत्रों के लिए मौसम विभाग की ओर से येलो चेतावनी दी गई है.
मौसम विभाग की ओर से बताया गया है कि 4 अगस्त को कालिमपोंग और अलीपुरद्वार जिलों में एक या दो स्थानों पर भारी वर्षा हो सकती है. यहां के लिए येलो वार्निंग जारी किया गया है. जबकि 5 अगस्त के लिए भी मौसम विभाग की ओर से येलो वार्निंग जारी किया गया है.अलीपुरद्वार जिले में एक या दो स्थानों पर भारी से भारी वर्षा हो सकती है. वर्षा की मात्रा 7 से लेकर 20 सेंटीमीटर तक रह सकती है. इसके अलावा 5 अगस्त को भी दार्जिलिंग, कालिमपोंग, जलपाईगुड़ी और कूचबिहार जिलों में एक या दो स्थानों पर भारी वर्षा हो सकती है. यहां भी 7 से 11 सेंटीमीटर तक वर्षा का अनुमान व्यक्त किया गया है.
यह बरसात पूरे बंगाल में होने का अनुमान लगाया गया है. दक्षिण बंगाल के लिए मौसम विभाग की ओर से कहा गया है कि आज पश्चिम बर्दवान, बीरभूम और पुरुलिया जिलों में 7 से 11 सेंटीमीटर तक भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग की ओर से चेतावनी दी गई है कि भारी बारिश के दौरान कम विजिबिलिटी रह सकती है. ऐसे में गाड़ी चलाते समय सावधानी रखनी चाहिए. समुद्री इलाकों में तूफान उठने के भी आसार हैं. पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन की घटनाएं बढ़ सकती हैं.
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)