सिलीगुड़ी: बागडोगरा भुट्टाबाड़ी में एक कबाड़ी की दुकान में आग लग गई | आग इतनी भयावह थी कि,पूरा आसमान काले घुएं से ढक गया | इस घटना के बाद घटना की सूचना मिलने के तुरंत बाद नक्सलबाड़ी और माटीगाड़ा से दो दमकल की गाड़ी घटनास्थल पर पहुंची और एक घंटे के मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। इस घटना में गोदाम के मालिक को भारी नुकसान हुआ है | बागडोगरा एयरपोर्ट संलग्न इलाके के एक गोदाम में यह घटना घटित हुई |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)