August 21, 2025
Sevoke Road, Siliguri
fire newsupdate sad news siliguri siliguri metropolitan police SILIGURI MUNICIPAL CORPORATION

हरिजन बस्ती में आग से घर जलकर खाक, परिवार संकट में !

House burned down by fire in Harijan settlement, family in trouble!

हरिजन बस्ती, गेट बाज़ार के पास बुधवार रात को एक दुखद घटना में बिल्ला राउत का घर आग लगने से पूरी तरह जलकर खाक हो गया। उस समय बिल्ला राउत किसी लेनदार का पैसा चुकाने बाहर गए हुए थे। उनके बाहर जाते ही आधे घंटे के अंदर आग लग गई, जिससे घर में रखा सारा सामान – टीवी, शोकेस, फ़र्नीचर और गहने – जलकर नष्ट हो गया।

परिवार ने हाल ही में नया फ़र्नीचर खरीदा था, जिसका कर्ज़ अभी तक चुका नहीं गया था। आग की वजह से उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ा है और वे गहरे आर्थिक संकट में आ गए हैं।

सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर पहुँची और आग पर काबू पाया गया। हालांकि आग लगने का कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। इस घटना से इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *