आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने केंद्रीय आम बजट पेश कर दिया. आम बजट में इनकम टैक्स से लेकर इंफ्रास्ट्रक्चर, कौशल विकास, नौकरी तथा जीवन और रोजमर्रे की वस्तुओं को नजदीक से छूने की चेष्टा की गई है. इस बजट की कई विशेषताएं हैं. आम आदमी के लिए सरकार ने कई चीज सस्ती की है तो कई चीजों की महंगाई भी होगी. सोना, चांदी, कैंसर की दवाएं सस्ती हुई है. वित्त मंत्री ने टैक्स भरने वालों को भी भारी राहत दी है.
हालांकि शेयर बाजार को आम बजट पसंद नहीं आया. सेंसेक्स में लगभग 1200 अंकों की गिरावट आई है. जबकि निफ्टी में भी 400 अंकों की भारी गिरावट से बाजार में खलबली मच गई. यह गिरावट वित्त मंत्री द्वारा फ्यूचर एंड ऑप्शन फॉर सिक्योरिटी ट्रांजैक्शन टैक्स बढ़ाने के बाद आई है. वित्त मंत्री ने सभी औपचारिक क्षेत्र में वर्कफोर्स में पहली बार काम करने वाले युवाओं को एक महीने की सैलरी देने का बजट में प्रावधान किया है. इस बजट का लोगों के जीवन पर क्या असर पड़ेगा, यह तो बाद की बात है. लेकिन इस बजट में सिक्किम और असम के साथ-साथ बंगाल, बिहार, झारखंड आंध्र प्रदेश व उड़ीसा जैसे राज्यों के लिए दिल खोलकर धन आवंटित किया गया है.
केंद्रीय बजट में बंगाल, झारखंड,बिहार,उड़ीसा और आंध्र प्रदेश के लिए पूर्वोदय योजना शुरू की गई है. इस योजना का लक्ष्य इन पांच राज्यों में चौमुखी विकास को गति देने के लिए मानव संसाधन विकास अवसंरचना और आर्थिक अवसरों का सृजन करना है. ताकि यह क्षेत्र विकसित भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने में अग्रणी भूमिका निभा सके. बजट में आदिवासी समुदाय की सामाजिक आर्थिक स्थिति में सुधार लाने के लिए प्रधानमंत्री जनजातीय उन्नत ग्राम अभियान शुरू करने का ऐलान किया गया है. लगभग 27 प्रतिशत जनजातीय वाली इस योजना से इन राज्यों को विशेष तौर पर लाभ होने की उम्मीद जताई जा रही है.
यह योजना आदिवासी बहुल गांवो में आदिवासी परिवारों को कवरेज देगा. इससे 63 हजार गांवों को कवर किया जाएगा. जिससे 5 करोड़ आदिवासियों को लाभ होगा. इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य आदिवासी समुदायों की आर्थिक सामाजिक स्थिति में सुधार है. वित्त मंत्री ने बंगाल की शिक्षा, विकास के साथ ही सर्वांगीण विकास योजना को लेकर बड़ी घोषणा की है. वित्त मंत्री ने इन राज्यों के सर्वांगीण विकास के लिए पूर्वोदय योजना की बात कही है. यह योजना उपरोक्त सभी राज्यों में लागू की जाएगी. उन्होंने कहा कि पूर्वी क्षेत्र में विकास के लिए केंद्र सरकार औद्योगिक गलियारे का समर्थन करेगी. उन्होंने कहा कि सरकार हर साल छात्रों को सीधे ई वाउचर उपलब्ध कराएगी, जिसमें राशि का 3% ब्याज अनुदान भी शामिल होगा.
अपने बजट में वित्त मंत्री ने सिक्किम समेत असम राज्यों के लिए बाढ से निपटने के लिए धन आवंटन की घोषणा की है. सिक्किम में पिछले साल 3 अक्टूबर को सिक्किम त्रासदी हुई थी. इसके बाद तीस्ता नदी में जान माल का भारी नुकसान हुआ था. तब से सिक्किम को तीस्ता नदी की बाढ से निपटने के लिए धन की आवश्यकता महसूस हो रही थी. इसके लिए सिक्किम सरकार ने पहले भी केंद्र सरकार के मंत्रियों और स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अनुरोध किया था. आज वित्त मंत्री ने सिक्किम की मुराद पूरी कर दी है.
सिक्किम के एकमात्र सांसद हंसराज सुब्बा ने X पर एक पोस्ट किया है. जिसमें उन्होंने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और भारत सरकार की प्रशंसा करते हुए कहा है कि सिक्किम उनके प्रति ॠणी रहेगा. .बजट में असम को भी बड़ी सौगात मिली है. आम बजट से ठीक 1 दिन पूर्व असम के मुख्यमंत्री हेमंत विश्व शर्मा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले भी थे.
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)