इन दिनों सिलीगुड़ी ट्रैफिक पुलिस शहर के विभिन्न चौक चौराहों से लेकर बस्ती क्षेत्रों में अवैध टोटो के खिलाफ अभियान चला रही है. रोज ही शहर के विभिन्न क्षेत्रों से अवैध टोटो पकड़े जा रहे हैं. कभी मेडिकल, कावाखाली, नौकाघाट, जलपाई मोर, Airview, पानी टंकी मोड, सेवक मोड, हाशमी चौक, अस्पताल मोड इत्यादि सभी जगह से बिना नंबर के टोटो पकड़े जा रहे हैं. पुलिस का ध्यान इस पर कुछ अधिक ही है. या फिर ट्रैफिक पुलिस शहर के मुख्य चौक चौराहों पर अक्सर लगने वाली जाम को नियंत्रित करने की कोशिश कर रही होती है. परंतु कभी शायद ही सिलीगुड़ी ट्रैफिक पुलिस के द्वारा ऐसे वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की जाती हो, जो रॉन्ग साइड से गाड़ी पार कराते हुए सड़क पार करते लोगों को धीरे से ठोक देते हैं.
यातायात नियमों के अनुसार सड़क पर विपरीत दिशा से वाहन चलाने की अनुमति नहीं दी जा सकती. अगर किसी बाइक चालक को अथवा वाहन चालक को अपनी गाड़ी टर्न करनी होती है तो उसे ट्राफिक पॉइंट से निर्धारित मार्ग या मोड़ से ही मोड़ना होता है. ना कि रॉन्ग साइड से बाइक चलाते हुए अपनी गाड़ी को ले जाना. सिलीगुड़ी ट्रैफिक पुलिस की उदासीनता से एक बार फिर वर्तमान समय में ऐसे वाहन चालकों की संख्या बढ़ गई है, जो यातायात के नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाते हुए चलते हैं. इससे दुर्घटना होने का अंदेशा बना रहता है. कई बार तो लोग बाल बाल बच जाते हैं. लेकिन ट्रैफिक पुलिस के जवान अथवा सिविक वॉलिंटियर देखते रह जाते हैं. इस ओर उनका ध्यान नहीं रहता.
कुछ समय पहले सिलीगुड़ी ट्रैफिक पुलिस का ध्यान ऐसे वाहन चालकों की ओर दिलाया गया था. इसके बाद ट्रैफिक पुलिस ने शहर के कुछ मुख्य स्थानों और भीडभाड वाले स्थानों पर अभियान चलाया और कुछ लोगों को पकड़ा भी. ट्रैफिक पुलिस का यह अभियान शहर के कई प्रमुख ट्रेफिक गार्ड के अंतर्गत चलाया गया था. तब उस समय स्थिति में कुछ सुधार जरूर देखा गया था. लेकिन कुछ दिनों के बाद ट्रैफिक पुलिस का अभियान बंद हो गया. उसके बाद कभी शुरू ही नहीं हुआ.
आज हालात यह है कि वाहन चालक खासकर बाइक चालक तेल बचाने के चक्कर में विपरीत दिशा से बाइक चलाते हुए सड़क पार करने लगे हैं. शाम के समय सेवक रोड, जलपाई मोड तथा उन स्थानों पर जहां ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी नहीं होते, बाइक चालक रॉन्ग साइड से गाड़ी चलाते हुए सड़क पार करते हैं. कई बार ऐसा होता है कि पैदल सवार व्यक्ति अपनी दिशा में देखते हुए सड़क पार करने की कोशिश करता है.लेकिन उसी समय विपरीत और गलत दिशा से आकर कोई वाहन चालक अथवा बाइक सवार आपको ठोक सकता है. कई लोगों ने खबर समय को यह बताया है कि किस प्रकार वर्तमान में कुछ बाइक चालकों के मन में ट्रैफिक पुलिस का खौफ खत्म हो चुका है.
लोगों का कहना है कि जिस तरह से ट्रैफिक पुलिस बिना नंबर के टोटो के खिलाफ कार्रवाई कर रही है और विभिन्न चौक चौराहे पर ट्रैफिक को नियंत्रित करने की दिशा में काम कर रही है, तो वहीं दूसरी तरफ यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाते बाइक सवारों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. आखिर सिलीगुड़ी ट्रैफिक पुलिस ऐसे बाइक चालकों के खिलाफ अभियान क्यों नहीं चला रही? अब समय आ गया है कि सिलीगुड़ी ट्रैफिक पुलिस ऐसे गैर जिम्मेदार वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई करे तथा उन्हें ट्रैफिक नियमों के अनुसार गाड़ी टर्न के लिए मजबूर करे. अगर ऐसा नहीं होता है तो पैदल सवार लोगों को रास्ते पर चलना मुश्किल हो जाएगा.
दुर्घटना की आशंका वाले कुछ क्षेत्रों जैसे बाजार, हाट, व्यस्त मोड, गली आदि क्षेत्रों में सिलीगुड़ी ट्रैफिक पुलिस को अभियान चलाने की आवश्यकता है. क्योंकि बाजार क्षेत्र में लोग सड़क पार करने की कोशिश करते हैं. वह अपनी दाईं तरफ सड़क पर देखते हुए सड़क पार करने की कोशिश करते हैं. कम से कम ऐसे क्षेत्रों में वाहन चालकों, बाइक सवारों से ट्रैफिक नियम का पालन करने के लिए मजबूर किया जाए और उन्हें सख्त निर्देश दिया जाए कि वह गलत दिशा से कभी अपनी गाड़ी टर्न ना करें. अगर ऐसा नहीं होता है तो दुर्घटना होते देर नहीं लगेगी. क्योंकि वर्तमान में कुछ सिरफिरे लोग ट्रैफिक नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं.
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)