जलपाईगुड़ी: त्यौहारों का सीजन शुरू हो चुका है | एक ओर जहां त्यौहारों की तैयारी की जा रही है, तो दूसरी ओर मादक पदार्थ की तस्करी भी शहर में बढ़सी गई है, आए दिन पुलिस द्वारा मादक पदार्थ की तस्करी को विफल किया जाता है | एक बार फिर जलपाईगुड़ी कोतवाली थाने की पुलिस ने गुप्त सूत्रों से मिली सूचना के आधार पर छानबीन करते हुए, राष्ट्रीय राजमार्ग 31 में छापेमारी की और एक 12 पहिया लॉरी को रोक कर तलाशी ली और तलाशी के दौरान उस लॉरी से भारी मात्रा में विदेशी शराब जब्त की गई | इस छापेमारी में पुलिस ने लगभग 77 कार्टन शराब के जब्त किए | इस छापेमारी का नेतृत्व एएसआई शिबू किया था | पुलिस ने दीपावली से पहले इस छापेमारी को बड़ी सफलता बताई,क्योंकि एक ओर जहां कुछ दिनों बाद शहर दीपों की रोशनी से जगमगाने वाला है और ठीक उससे पहले पुलिस को इतनी बड़ी कामयाबी मिली है | पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया, दोनों बिहार के निवासी बताए गए हैं | आज आरोपियों को जलपाईगुड़ी में पेश किया गया | पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)