January 5, 2025
Sevoke Road, Siliguri
कालिम्पोंग दार्जिलिंग लाइफस्टाइल

रात 11 बजे के बाद पब व बार खुले रहे तो होगा लाइसेंस रद्द!

सिक्किम में पीने वाले हो जाएं सावधान! देर रात तक नहीं खुलेंगे पब और बार. जल्दी पियो और जल्दी सो जाओ. सिक्किम की संस्कृति और सार्वजनिक सुरक्षा का यही तकाजा है. सिक्किम के मुख्यमंत्री ने सोच समझकर कदम उठाया है. वह पाकयोंग में एक उत्सव कार्यक्रम में बोल रहे थे.

हिमालय राज्य सिक्किम सरकार ने प्रदेश में स्थित दर्जनों बार और पब के लिए एक विशेष गाइडलाइन जारी किया है. इसके अनुसार राज्य में संचालित हो रहे पब और बार को रात 11:00 बजे के बाद खुला नहीं रखा जा सकेगा. अगर कोई बार अथवा पब संचालक या व्यवस्थापक ऐसा करता है तो उसका लाइसेंस रद्द किया जा सकता है. सिक्किम में इस समय बर्फबारी और ठंड काफी पड़ रही है. ऐसे में यहां पर्यटक भी काफी आए हैं.

पर्यटक यहां से जाएं तो सिक्किम की संस्कृति की तारीफ करें. साथ ही उनकी सुरक्षा हो सके. इसी को ध्यान में रखकर सिक्किम सरकार ने यह फैसला किया है.पिछले कुछ दिनों से सिक्किम, दार्जिलिंग कालिमपोंग आदि इलाकों में पर्यटकों की आवक बढ़ी है. जो नए साल का जश्न मनाने के लिए इन पहाड़ी वादियों में पहुंचे हैं और बर्फबारी का लुत्फ उठा रहे हैं. पर्यटकों की आवक को देखते हुए सिक्किम के कई पब और बार देर रात तक खुले रहते हैं. उन लोगों के लिए एक चेतावनी है.

सिक्किम में इस महीने सबसे अधिक ठंड रहने का अनुमान है. 6 जनवरी से लेकर 8 जनवरी तक राज्य के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में खासकर उत्तरी सिक्किम और गंगटोक जिले के छांगू, नाथुला में अधिक बर्फबारी होगी. पर्यटक बर्फबारी का लुत्फ उठाने के लिए इस मौसम में सिक्किम पहुंचते हैं और बर्फबारी होने पर होटल से निकलकर बर्फ के बीच क्रीड़ा करते हैं.

उधर दार्जिलिंग में भी पर्यटक पहुंचे हैं. उन्हें भी बर्फबारी की प्रतीक्षा है. इस मौसम में ठंड बढ़ने और बर्फबारी होने से वातावरण में एक अजीब सी मादकता भर जाती है. सिक्किम और दार्जिलिंग के होटल व्यवसायी काफी खुश हैं. इसके साथ ही पर्यटन कारोबारी भी पूरे उत्साह में हैं. यहां पर्यटकों की सुविधा के लिए होटल और बार तो देर रात तक खुले रहते हैं. लेकिन सिक्किम में ऐसा नहीं मिलेगा.

मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने स्पष्ट कर दिया है कि सिक्किम की संस्कृति और परंपरा का ख्याल रखना है. सिक्किम अतिथि देवो भव की परंपरा का पालन करता रहा है. पर्यटक और सिक्किम घूमने आए लोग सिक्किम की संस्कृति और परंपरा का कायल बने, सिक्किम के लोगों की यही सच्ची खुशी है.

(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *