सिलीगुड़ी नगर निगम ने शुक्रवार सुबह 18 नंबर वार्ड के हॉकर्स कॉर्नर इलाके में हाइड्रेन पर बनी एक अवैध निर्माण को तोड़ दिया। इस कार्रवाई के दौरान मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया। तोड़फोड़ के दौरान जब कुछ लोगों ने विरोध करने की कोशिश की, तो पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में ले लिया।स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, हाइड्रेन के ऊपर बनी यह पक्की संरचना कई दिनों से तैयार हो रही थी। आरोप है कि निर्माण कार्य के दौरान स्थानीय पार्षद को जानकारी दी गई थी, लेकिन कार्रवाई करने के बजाय उनके प्रतिनिधियों द्वारा मोटे पैसों की लेन-देन की शिकायत भी सामने आई है।शुक्रवार सुबह नगर निगम की विशेष टीम पुलिस के साथ पहुंची और पूरी संरचना को तोड़ दिया। इस दौरान इलाके में तनाव का माहौल बन गया। कई स्थानीय निवासियों ने आरोप लगाया कि तोड़फोड़ से पहले किसी तरह की नोटिस नहीं दी गई।नगर निगम के एक अधिकारी ने सफाई दी कि—हाइड्रेन के ऊपर अवैध निर्माण होने से नालियों का पानी निकलने में दिक्कत आ रही थी, जिससे जल निकासी व्यवस्था बिगड़ रही थी। इसीलिए नियम के तहत कार्रवाई की गई है।दूसरी तरफ, स्थानीय लोगों की मांग है कि घटना की पूरी जांच हो और पार्षद की भूमिका की भी जांच की जाए।
encroachment
illegal
rotary club siliguri
सिलीगुड़ी में हाइड्रेन पर अवैध निर्माण हटा, इलाके में हड़कंप!
- by Ryanshi
- July 18, 2025
- 0 Comments
- Less than a minute
- 97 Views
- 3 hours ago
