सिलीगुड़ी: एक होटल में चोरी-छिपे अवैध शराब का धंधा फल फूल रहा था, पुलिस ने छापेमारी कर किया पर्दाफाश | बता दे कि,रविवार की रात भक्ति नगर थाने की पुलिस ने गुप्त सूत्रों से मिली सूचना के आधार पर छापेमारी की, पुलिस को लंबे समय से भानु नगर इलाके में एक होटल में चल रहे अवैध शराब के धंधे के बारे में जानकारी मिली थी और पुलिस इस मामले में अपनी नजर बनाए हुई थी | रविवार को भक्ति नगर थाने की पुलिस ने सादे पोशाक में होटल में छापेमारी की, तलाशी के दौरान एक बैग से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद किया गया | पुलिस ने होटल के मालिक विद्युत घोष को गिरफ्तार किया | गिरफ्तार आरोपी को जलपाईगुड़ी कोर्ट में पेश किया गया |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)