सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस के भक्ति नगर थाना अंतर्गत समर नगर इलाके में पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के एक नेटवर्क का खुलासा किया है। मिली गुप्त सूचना के आधार पर भक्ति नगर थाना की सादा पोशाक में तैनात पुलिस टीम ने रविवार देर रात एक विशेष अभियान चलाया।
जानकारी के अनुसार, समर नगर इलाके में बिहार के सारण जिले के तीन युवक अवैध रूप से एक मकान किराए पर लेकर वहां से सिक्किम से लाई गई शराब को बिहार में तस्करी करने की योजना बना रहे थे। पुलिस को यह भी सूचना मिली थी कि पूरा तस्करी का धंधा इसी किराए के मकान से संचालित किया जा रहा था।
सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने देर रात उक्त मकान पर छापेमारी की, जहां से 8 कार्टून में कुल 284 बोतल सिक्किम की शराब बरामद की गई। बरामद की गई शराब बिहार में तस्करी के लिए ले जाई जानी थी।
छापेमारी के दौरान पुलिस ने मौके से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान ओम प्रकाश शाह (18), अनूप शाह (28) और सचिन कुमार (19) के रूप में हुई है। तीनों आरोपी बिहार के सारण जिले के निवासी बताए जा रहे हैं।
भक्ति नगर थाना पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर सोमवार को जलपाईगुड़ी अदालत में पेश किया। पुलिस पूरे मामले की आगे की जांच में जुटी हुई है।

