सिलीगुड़ी: ‘पशुओं को खाना खिलाने पर ₹1000 का जुर्माना एसएमसी द्वारा लगाया जाएगा’ इस तरह का पोस्टर अप्पर भानु नगर ग्रीन वैली की दीवारों पर लगाया गया है और खबर समय की टीम ने आप दर्शकों तक कल इस खबर को पहुंचाया | उस दौरान हमारे प्रतिनिधिने ने डिप्टी मेयर रंजन सरकार और मेयर परिषद माणिक डे से इस विषय पर चर्चा की थी, तो उन्होंने बताया कि,एसएमसी द्वारा इस तरह का पोस्टर नहीं लगाया गया है साथ ही उन्होंने बताया था कि, इस मामले की छानबीन की जाएगी | इस के अलावा जैसे ही यह खबर, खबर समय में प्रकाशित हुई, वैसे ही यह खबर पुरे शहर में चर्चा का विषय बन गया | मालूम हो कि, अप्पर भानु नगर ग्रीन वैली की दीवारों में लगे इस पोस्टर के कारण कई पशु प्रेमी की भावनाओं को ठेस पहुंची | शहर के मेयर गौतम देब हर शनिवार को टॉक टू मेयर कार्यक्रम के माध्यम से शहर वासियों की समस्या सुनते है और आज टॉक टू मेयर कार्यक्रम के दौरान 30 नंबर वार्ड निवासी अवंतिका पाल और सिलीगुड़ी जंक्शन निवासी अनामिका देब ने मेयर को फोन किया और ग्रीन वैली की दीवारों में एसएमसी द्वारा लगाए गए पोस्टर के बारे में शिकायत की, जिसमे साफ तौर पर लिखा गया है कि, पशुओं को खाना खिलाने पर हजार रुपया का जुर्माना लगेगा | मेयर ने भी शिकायत सुने के बाद साफ तौर पर कहा कि, इस तरह का काम एसएमसी द्वारा नहीं किया गया है | साथ ही मेयर गौतम देब ने आश्वासन देते हुए कहा कि, इस मामले को लेकर छानबीन करेंगे साथ ही पुलिस प्रशासन को इस विषय पर नजर रखने को कहेंगे |
उत्तर बंगाल
लाइफस्टाइल
सिलीगुड़ी
‘खबर समय’ की खबर का असर ग्रीन वैली की दीवारों पर लगे पोस्टर की होगी छानबीन !
- by Gayatri Yadav
- November 4, 2023
- 0 Comments
- Less than a minute
- 405 Views
- 1 year ago
Share This Post:
Related Post
अलीपुरद्वार, उत्तर बंगाल, राजनीति
पूर्व केंद्रीय मंत्री जॉन बारला टीएमसी में जाएंगे?
January 21, 2025
उत्तर बंगाल, घटना, जुर्म, सिलीगुड़ी
सिलीगुड़ी का सनसनीखेज कांड: प्रेमी ने ठुकराया, प्रेमिका ने
January 21, 2025