2025 में सर्दी का खास असर नहीं देखा गया. परंतु गर्मी 125 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ने वाली है. भारतीय मौसम विभाग ने पहले से ही लोगों को सावधान कर दिया है. अप्रैल महीने से लेकर जून महीने तक भयंकर लू चलेगी. तापमान 50 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. पूर्वोत्तर भारत के आठ राज्यों, प्रायद्वीपीय भारत के राज्यों, महाराष्ट्र ,कर्नाटक ,केरल ,उड़ीसा, आंध्र प्रदेश आदि राज्यों में लगातार कई दिनों तक गर्म हवाएं चलेंगी. जबकि बाकी राज्यों में भयंकर लू लोगों को सताएगी. इनमें पश्चिम बंगाल भी शामिल है.
वर्तमान में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय रहने से पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी के चलते कुछ राज्यों में सुबह शाम की सर्दी बढ़ गई है. आज सिलीगुड़ी का मौसम भी बदला बदला सा नजर आ रहा है. लेकिन आने वाले कुछ दिनों में गर्मी एकाएक से बढ़ेगी. WWO व भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने मार्च से लेकर मई महीने तक 3 महीने भयंकर गर्मी पड़ने की संभावना व्यक्त की है. इस दौरान भयंकर लू और गर्म हवाएं चल सकती हैं. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है.
विशेषज्ञों का मानना है कि इस साल लगभग सभी राज्यों में सर्दी कम पड़ी है. इससे जानकार अनुमान लगा रहे हैं कि इस साल भयंकर गर्मी पड़ेगी. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग भी यही संभावना व्यक्त कर रहा है. कुछ राज्यों में फरवरी के महीने में गर्मी का 125 साल पुराना रिकॉर्ड टूटा है. 1901 में फरवरी का महीना काफी गर्म रहा था. 1901 के बाद 2025 में जनवरी का महीना 125 साल में तीसरी बार सबसे गर्म रहा.
मार्च की शुरुआत में ही गोवा और कोकण कर्नाटक के इलाकों में लू चलने लगी है. जबकि कुछ राज्यों में पश्चिमी विक्षोभ के चलते बारिश, ठंड और बर्फबारी देखने को मिल रही है.यूं तो गर्मियों में हीट वेव देखने को मिलता है. परंतु इस बार यह काफी लंबा चल सकता है. पश्चिम बंगाल को लेकर भी कुछ इसी तरह की बात कही जा रही है. भारतीय मौसम विभाग के अनुसार मार्च महीना खत्म होते-होते लू चलना शुरू हो जाएगी. यूं तो गर्मियों में उत्तर भारत में सामान्य अधिकतम तापमान 40 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री रहता है. लेकिन इस बार अधिकतम तापमान 50 डिग्री तक पहुंच सकता है.
आप समझ सकते हैं कि अगर दिन में तापमान 50 डिग्री सेल्सियस रहता है तो मानव ही नहीं, पशु पक्षी और वनस्पतियों पर क्या असर पड़ेगा! इसलिए चिंता की बात तो है ही. जिन राज्यों में भीषण गर्मी पड़ने वाली है, उन राज्यों में उत्तर प्रदेश, राजस्थान, गुजरात, हरियाणा, उड़ीसा, छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना आदि प्रमुख है. जहां भयंकर हिट वेब देखा जा सकता है. यह कई दिनों तक लगातार चलता रहेगा.
अगले महीने बंगाल समेत कुछ राज्यों में दिन का अधिकतम तापमान 43 डिग्री तक जा सकता है. जबकि इस महीने के आखिर तक कुछ राज्यों में दिन का अधिकतम तापमान 46 डिग्री तक जा सकता है. मई महीने की भविष्यवाणी में कहा गया है कि अधिकतम तापमान 49 और 50 डिग्री तक जा सकता है. जबकि हीट वेव 8 से लेकर 12 दिन तक देखा जा सकता है. इस तरह से यह कहा जा सकता है कि 2025 में गर्मी अब तक का सारा अधिकार रिकॉर्ड तोड़ सकती है |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)