सिलीगुड़ी: नाबालिगा शव बरामद मामले में पुलिस सख्त छानबीन कर रही है, बता दे कि, कोर्ट ने एक आरोपी को सात दिनों के पुलिस हिरासत में भेजा है तो वहीं नाबालिग आरोपी को बाल सुधार गृह में भेजा है, वहीं पुलिस पुरे मामले की छानबीन कर रही है | एनजेपी थाने की पुलिस आरोपी को लेकर आज ज्योतिर्मय कॉलोनी पहुंची। पुलिस अधिकारियों ने प्रत्यक्षदर्शियों के बयानों के आधार पर उस दिन की घटनाओं को काल्पनिक रूप से दोहराया, इसके अलावा उस घर से विभिन्न जानकारियां एकत्र की गई। बता दे कि, न्यू जलपाईगुड़ी थाना अंतर्गत इलाके की निवासी 14 वर्षीय नाबालिग का शव सोमवार को ज्योतिर्मय कॉलोनी से बरामद किया गया। घटना की जांच के बाद पुलिस ने नाबालिग के प्रेमी मुख्य आरोपी रोहित रॉय और अन्य एक नाबालिग दोस्त को भी गिरफ्तार कर लिया । प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, उस दिन लड़की के शव को रोहित के घर से वाहन में ले जाते हुए देखा था। उस बयान के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)