सिलीगुड़ी: माँ कैंटीन के निर्माण के लिए मेयर गौतम देव ने सिलीगुड़ी नगर निगम वार्ड नंबर 36 का दौरा किया। बता दे की पिछली बोर्ड बैठक में वार्ड नंबर 36 के पार्षद रंजन सीलशर्मा ने शिकायत की थी कि उनके वार्ड की सड़कें जर्जर हो चुकी है और बाजार क्षेत्रों में बड़ी नालियों में जल निकासी की समस्या बानी हुई है | मानसून के मौसम में बारिश के कारण स्थानीय वासियों को काफी सारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है |
मेयर गौतम देव ने बोरो अध्यक्ष प्रतिकाना विश्वास व वार्ड नंबर 36 के पार्षद रंजन सीलशर्मा के साथ 36 का दौरा किया | इस दौरान मेयर ने पत्रकारों से मुखातिब होते हुए कहा कि मां कैंटीन मुख्यमंत्री का ड्रीम प्रोजेक्ट है जिससे कई साधारण और जरूरतमंद लोग को खाना मिलता हैं। जिससे जल्द शुरू किया जाएगा और जल निकासी के लिए कुछ नए नालों की आवश्यकता भी की जाएगी ।
लाइफस्टाइल
माँ कैंटीन निर्माण के मद्देनजर मेयर ने 36 नंबर वार्ड का किया दौरा !
- by Gayatri Yadav
- February 3, 2023
- 0 Comments
- Less than a minute
- 677 Views
- 2 years ago