सेवक रंगपो रेलवे प्रोजेक्ट ट्रनल नंबर 11 के उद्घाटन के अवसर पर मुकुल जैन एबीसीआई के सीनियर जनरल मैनेजर ने बताया कि, आज 11 नंबर ट्रनल का उद्घाटन किया गया जो 3.2 किलोमीटर की टनल है और यह इस प्रोजेक्ट की सबसे लंबी ट्रनल है | अगस्त तक ट्रनल का काम पूरी तरह हो जाएगा | उन्होंने यह भी बताया कि इस काम को पूरा करने में कुल 3 साल का समय लगा, कोविड के समय लगभग 6 महीने तक ट्रनल का काम बंद था |
लाइफस्टाइल
सेवक रंगपो रेलवे प्रोजेक्ट ट्रनल नंबर 11 का उद्घाटन !
- by Gayatri Yadav
- January 23, 2023
- 0 Comments
- Less than a minute
- 1813 Views
- 2 years ago