May 22, 2024
Sevoke Road, Siliguri
उत्तर बंगाल लाइफस्टाइल सिलीगुड़ी

सिलीगुड़ी में इस सीजन में ‘रैपिडो’ की बढ़ रही मांग!

सिलीगुड़ी में बारिश के मौसम में यात्रियों को एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाने के लिए छोटे वाहनों जैसे सिटी ऑटो, सिटी कैब, टेंपो, थ्री व्हीलर आदि का इंतजार करना पड़ता है. कभी-कभी भाड़ा कमाने वाली गाड़ियां पहले से ही भरी हुई आती है या फिर बाद में भर जाती हैं. सीट से अधिक सवारी उठाना छोटे वाहन चालकों की फितरत रहती है. इसके अलावा बरसात में इन गाड़ियों को अक्सर जाम का शिकार होना पड़ता है.

कभी-कभी इन गाड़ियों में यात्रा करना मुसाफिरों को भारी पड़ने लगता है. खासकर बरसात के मौसम में समय पर गंतव्य स्थल पर पहुंचना आसान नहीं होता है. कई यात्री चाहते हैं कि उनकी यात्रा सुरक्षित, शीघ्र और आरामदेह हो. जिन लोगों के पास अपना वाहन नहीं होता और वे सुरक्षित, आरामदेह और शीघ्र यात्रा करना चाहते हैं, उनके लिए रैपीडो एक अच्छा विकल्प है.

सिलीगुड़ी में इस बरसात के मौसम में अनेक रैपीडो यात्रियों को सुरक्षित, आरामदेह और शीघ्र गंतव्य स्थल पर पहुंचाने के लिए तैयार हैं.इस मौसम में रैपीडो सेवा अधिक प्रचलन में है. वास्तव में यह एक स्कूटर या बाइक मॉडल का होता है जिस पर केवल एक यात्री ही यात्रा कर सकता है. आपको कहीं भी जाना हो,रैपीडो सर्विस को फोन कर दीजिए. वह शीघ्र ही आपके पास आ जाएगा और आपको अपनी गाड़ी में बैठा कर गंतव्य स्थल पर पहुंचा आएगा. वह भी कम से कम समय में. उसके बदले में आपसे जो चार्ज वसूल करेगा, वह भी बहुत कम होता है.

स्कूटर राइडिंग की सर्विस देने वाली सिलीगुड़ी में अनेक कंपनियां हैं. जैसे ओला, उबेर, आदि के अलावा अनेक निजी व्यक्ति भी इस बरसात के सीजन में यात्रियों को यह सेवा दे रहे हैं. उनके पास बरसाती, छतरी आदि भी होता है. जैसे ही आप उन्हें बुलाएंगे,अगर बरसात हो रही हो तो यह स्कूटर से बरसाती अथवा छतरी निकालकर आपको थमा देंगे. इसके साथ ही हेलमेट भी होता है. आपको कहीं भी जाना हो, राइडर शॉर्टकट रास्ता ले जाते हैं, जहां उन्हें जाम का शिकार नहीं होना पड़ता है.दूसरे वाहन से आप गंतव्य स्थल पर जितने समय पहुंचते हैं, कम से कम 15 से 20 मिनट पहले आप इस सेवा से गंतव्य स्थल पर पहुंच जाएंगे.

रैपीडो की सेवा देने वाले अधिकतर लोग प्रोफेशनल होते हैं. इसलिए बाइक अथवा स्कूटर चलाने में भी उन्हें महारत हासिल होती है. बाइक पर सवार यात्री कहीं से भी खुद को असुरक्षित महसूस नहीं पाता. वह बोर भी नहीं होता और देखते देखते गंतव्य स्थल पर पहुंच जाता है. इनका भाड़ा भी कम होता है. जैसे आप मित्तल बस टर्मिनस से जलपाई मोड जाना चाहते हैं तो रैपीडो सर्विस से मात्र ₹30 चार्ज देना होगा. ऑटो अथवा सिटी ऑटो का किराया ₹20 है. सिर्फ ₹10 ज्यादा ही रैपीडो सर्विस में देना होता है.

यात्रियों को रैपीडो सर्विस से यात्रा करने में काफी सुविधा होती है. इन्हें आप अपनी सुविधा के अनुसार ले जा सकते हैं. यह आपके ऑफिस तक भी आ सकते हैं और आपका कुछ समय तक इंतजार भी कर सकते हैं. जबकि सिटी ऑटो अथवा अन्य भाड़ा कमाने वाला वाहन आपका इंतजार नहीं करेगा. अगर आप थ्री व्हीलर बुक कराना चाहते हैं तो इतनी दूरी के लिए कम से कम ₹100 से लेकर ₹150 तक देना पड़ सकता है. जबकि आप अकेले हैं तो मात्र इस सेवा के द्वारा आप ₹30 में जलपाई मोड जा सकते हैं.

सिलीगुड़ी में स्कूटर राइडिंग सर्विस की शुरूआत कोरोना के समय हुई थी. उसके बाद से तेजी से इनका विकास होता चला गया.वर्तमान में सिलीगुड़ी में विभिन्न कंपनियों की रैपीडो सर्विस चल रही है. अलग-अलग कंपनियों की सर्विस के रेट अलग-अलग होते हैं. सुविधाएं भी अलग-अलग होती हैं. इस सेवा को देने वाले अनेक लोग बाइक अथवा स्कूटर से सिलीगुड़ी की सड़कों पर घूमते रहते हैं. ऐसे लोग यात्रियों को ताड़ जाते हैं. यात्री देखकर बाइक रोक देते हैं. पहले तो यात्री भी चकरा जाता है. बाद में उसे सच्चाई का पता चलता है तो वह उनके करीब आ जाता है.

अगर आप बरसात के मौसम में कहीं फंस गए हो और आवागमन का साधन ना हो, तो तुरंत रैपीडो सर्विस प्रदाता कंपनी अथवा निजी व्यक्ति को फोन करें. वह तुरंत आपकी बताई जगह पर आ जाएगा और आपको सुरक्षित आपके घर तक छोड़ आएगा!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status